बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र की रील और रियल लाइफ, दोनों दिलचस्प रही है। दोनों ने सिनेमा के बाद सियासत में हाथ आजमाया। धर्मेंद्र को राजनीति रास नहीं और उन्होंने किनारा कर लिया। लेकिन हेमा मालिनी सियासी अखाड़े में डटी हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा सांसद हैं।
हाल ही में हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी और धर्मेंद्र से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा साझा किया। हेमा ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभवों पर बात करते हुए कहा, “वह (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री हैं लेकिन जब आप उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखते हैं, मतलब कि जब आमने-सामने बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि आप घर में अपने एक अच्छे दोस्त से बात कर रहे हैं, अपने एक भाई से बात कर रहे हैं। मैं जब भी उनसे मिलने जाती हूं… मैं उन्हें पूछती हूं, आप कैसे हैं? तो वह कहते हैं, ‘जैसे आपने पिछली बार देखा था मैं वैसा ही हूं।’ वह बहुत साधारण व्यक्ति हैं।”
धर्मेंद्र ने किसके लिये लिखी है शायरी? Modistory.in को दिये एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी पीएम मोदी के बड़े फैन हैं। वो कहती हैं, ”धरम जी मोदी जी के बहुत बड़े फैन हैं। वह कहते हैं कि वे (मोदी जी) तो एक फकीर आदमी हैं…।” इसी दौरान हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने मोदी जी के लिए ढेरों शेरो-शायरी भी लिखी है।
क्यों फोन पर बात कराने की करने लगे जिद? इसी बातचीत में हेमा मालिनी कहती हैं कि जब धर्मेंद्र ने मोदी जी के लिए लिखी शायरी के बारे में बताया तो मैंने कहा कि मुझे यह सब मत सुनाइये, खुद मोदी जी के साथ साझा करिये और वह जो कहें उसे आपको सुनना चाहिए। हेमा कहती हैं, ‘जब मैंने उनसे ऐसा कहा तो उन्होंने कहा कि मुझे मोदी जी से फोन पर बात कराओ, फिर मैंने दोनों लोगों की फोन पर बात कराई। जिसके बाद धर्मेंद्र बहुत खुश थे।’
आपको बता दें कि हेमा मालिनी कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थीं। उनके सियासत में आने की कहानी भी दिलचस्प है। दरअसल, साल 1998 के चुनाव में हेमा के करीबी दोस्त विनोद खन्ना पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे।
विनोद खन्ना ने हेमा से अपना चुनाव प्रचार करने को कहा। पहले तो एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया था, लेकिन बाद में तैयार हो गईं। हेमा मालिनी कहती हैं कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत वहीं से हुई थी। बता दें हेमा मालिनी पहले बीजेपी से राज्यसभा सांसद बनीं और अब मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।
हेमा मालिनी ने साल 2019 के चुनाव में लगातार दूसरी बार मथुरा सीट पर जीत दर्ज की थी। हेमा के अलावा उनके बेटे सनी देओल भी 2019 में चुनावी अखाड़े में उतरे थे और गुरदासपुर सीट से जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे।