तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शकों की पसंदीदा ‘दया बेन’ यानी दिशा वकानी लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब है। साल 2017 से TMKOC से नदारद चल रहीं दिशा वकानी को लेकर फैंस लगातार यही सवाल कर रहे हैं कि कब दयाबेन की शो पर वापसी होगी, जिसका जवाब न ही शो के मेकर्स दे रहे हैं और न ही दिशा खुद। कुछ वक्त पहले दिशा के कुछ फैंस उनसे लगातार यही सवाल कर रहे थे, जिनमें कुछ ट्रोल्स ने ‘दया बेन’ को लेकर सोशल मीडिया पर शरारत करनी शुरू कर दी।
इस बीच ‘दयाबेन’ को लेकर अश्लील पोस्ट किएजाने लगे। जब ये बात दिशा वकानी के नोटिस में आई तो वह ये देख बेहद नाराज हो गईं। वहीं इन ट्रोल्स को दिशा वकानी ने आखिरी चेतावनी तक दे डाली थी। दिशा वकानी को साल 2018 में जब उनके कमबैक को लेकर लगातार सवाल किया जा रहा था तब की ये घटना है। जब दिशा शो पर वापस नहीं आईं तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था, ऐसे में दिशा वकानी ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब देने का मन बना डाला था।
दिशा वकानी ने एक स्टोरी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। दिशा ने कड़े शब्दों में लिखा था- ‘अब ये आप लोगों के लिए आखिरी चेतावनी है, मुझे टैग करना बंद करो, अश्लील पोस्ट करना बंद करो, तुम लोग घटिया, वलगर और ऑफेंसिव कंटेंट डालते हो और टैग करते हो। मुझसे जुड़े हुए ऐसे पोस्ट बर्दाश नहीं बाकियों का स्वागत।’
बता दें, दिशा अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही इस शो से गायब हैं। मेटरनिटी लीव्स के बाद से ही उन्होंने शो वापस जॉइन नहीं किया। खबरें थीं कि पैसों और सेट पर आने की टाइमिंग्स को लेकर दिशा और मेकर्स के बीच बात बन नहीं रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिशा की डिमांड है कि उन्हें पर एपिसोड का 1.50 लाख रुपए मिले। लेकिन मेकर्स इस बात के लिए राजी नहीं हुए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा को अब तक इस शो में दया बेन का किरदार निभाने के लिए 1.25 लाख रुपए मिल रहा था। इसके अलावा भी दिशा की कुछ और डिमांड्स थी जिसको लेकर मेकर्स टस से मस नहीं हो रहे थे।