बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। कई बार इसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब उन्होंने राजनीति पर बात करते हुए कंगना रनौत के राजनीतिक करियर पर कोई भी रिएक्शन देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस पर सीधा कोई भी जवाब देने से मना कर दिया। स्वरा ने कहा कि वो किसी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचती हैं। जब तक कि मामला सार्वजनिक हित या सत्ता के दुरुपयोग से जुड़ा ना हो।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने हाल ही में डीएनए से बात की। इस दौरान उन्होंने राजनीति पर बात की और कहा कि राजनीति सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों और जनता के प्रति जवाबदेही वाला काम है। इसी बातचीत में अभिनेत्री ने कि लोग अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में क्या करते हैं, इस पर उनकी कोई राय नहीं है। स्वरा ने क्लीयर किया और कहा कि उनकी राय सिर्फ उन मुद्दों पर होगी, जहां जनता का हित हो या सत्ता का गलत इस्तेमाल हो रहा हो। उन्होंने किसी की जिदंगी पर भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

स्वरा भास्कर बोलीं- राजनीति ना तो ग्लैमरस है ना ही आसान

इतना ही नहीं, स्वरा भास्कर ने नेता की जिम्मेदारियों को लेकर कहा कि नेता कहीं से भी आए लेकिन अगर वो चुने गए हैं तो उन्हें अपने लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। वो कहती हैं कि जनता ने उन्हें पावर दिया है, इसलिए उस जिम्मेदारी को निभाना जरूरी है। यह किसी भी राजनेता पर लागू होता है। वहीं, स्वरा ने राजनीति को लेकर लोगों की सोच पर भी बात की और कहा कि लोगों को अक्सर राजनीति सिर्फ ग्लैमर और प्रचार तक सीमित वाली लगती है। उनका मानना है कि राजनीति का असली चेहरा वो है, जब लोगों के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। एक्ट्रेस का कहना है कि ये काम ना तो ग्लैमरस है ना ही आसान। बल्कि कई बार बेहद उबाऊ भी होता है।

अंत में स्वरा भास्कर ने कहा कि एक बार कोई नेता चुन लिया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं होती है, जिन्होंने वोट दिया है बल्कि उनलोगों की भी होती है जिन्होंने उनको वोट नहीं दिया है। क्योंकि वो लोग भी उनके क्षेत्र का हिस्सा हैं। स्वरा ने इसे ही राजनीति का सबसे बड़ा इम्तिहान माना है।

यह भी पढ़ें: ‘इससे पहले कि मैं…’, बिना परमिशन फोटो का इस्तेमाल करने वालों को सोनाक्षी सिन्हा की चेतावनी