कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2 फरवरी को लोकसभा में अपने वक्तव्य के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए देश को शहंशाह की तरह चलाने का आरोप लगाया। राहुल ने अपने भाषण के दौरान बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को भी उठाया। राहुल के भाषण को एक वर्ग ऐतिहासिक बता रहा है तो दूसरा इसकी आलोचना करता दिख रहा है।

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने राहुल गांधी के भाषण को ऐतिहासिक बताते हुए लिखा, ‘लोकसभा में राहुल गांधी एक मंझे नेता नजर आए। उनके ऐतिहासिक भाषण में देश उनका पैशन देख और सुन सकता है। उन्हें (सरकार को) राहुल द्वारा प्रस्तुत तथ्यों और चिंताओं की तरफ ध्यान देना चाहिए और इसे सुनना चाहिए। राहुल गांधी एक सच्चे राष्ट्रवादी की तरह पेश आए।’ अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी राहुल गांधी के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा, ‘निश्चिंत करने वाला…गरिमामयी और बिल्कुल सटीक।’

स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के भाषण की तारीख की और लिखा, ‘राहुल गांधी ने लोकसभा में बेरोजगारी, गैर-संगठित क्षेत्र की चिंता, छात्रों का प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण मसलों को उठाया। उन्होंने संस्थाओं के छरण, पेगासस और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर भी ठोस तरीके से विचार रखे।’ उधर, फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने राहुल गांधी के भाषण का एक हिस्सा शेयर किया।

इसमें राहुल गांधी न्यायपालिका और पेगासस आदि का जिक्र करते हुए सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। अशोक पंडित ने लिखा, ‘मैडम क्या आप इससे सहमत हैं जो राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में कहा? क्या उन्होंने हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान नहीं किया?’

सोशल मीड‍िया पर छाए राहुल गांधी, समर्थकों में उत्‍साह तो व‍िरोधी भी बेचैन: राहुल गांधी के भाषण के तमाम हिस्से सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल हो गए और #Raga और #RahulGandhi जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। राहुल गांधी के चीन और पाकिस्तान को साथ लाने वाले बयान पर तंज कसते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने लिखा, ‘राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि सरकार की वजह से चीन और पाकिस्तान एक साथ हैं।

उन्हें (राहुल को) तथ्यों पर नजर डालनी चाहिए। सन् 1963 में पाकिस्तान ने अवैध रूप से सक्षम वैली ( Shaksgam valley) को चीन को सौंपा था। चीन ने पीओके के रास्ते काराकोरम हाईवे 70 के दशक में बनाया। 70 के दशक से ही दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर संधि है। साल 2013 में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरुआत हुई। इन सब तथ्यों को पढ़कर खुद से सवाल करें।

उधर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ऐसे लोग जो असम के नेताओं की मौजूदगी में अपने कुत्ते को तरजीह देते हैं, वह कम से कम राजनीतिक शिष्टाचार की बात तो नहीं करें।’ किरण रिजिजू ने लिखा, ‘न सिर्फ देश के कानून मंत्री के तौर पर बल्कि एक सामान्य नागरिक के तौर पर भी राहुल गांधी ने देश की न्यायपालिका और इलेक्शन कमिशन के बारे में जो कहा, मैं उसकी आलोचना करता हूं।’

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने लिखा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि भारत एक राष्ट्र नहीं बल्कि यूनियन ऑफिस स्टेट्स है। यह बेहद खतरनाक है। इससे उनकी संविधान की समझ का भी पता लगता है।

उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी के भाषण की तारीफ करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी जी, मैं सभी तमिल लोगों की तरफ से संसद में दिए आपके भाषण के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘राहुल गांधी का सदन में दिया भाषण हाल के दिनों में सदन में दिया सबसे बढ़िया भाषण था।’ पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा, ‘आज राहुल गांधी का भाषण उन्हीं के लिए है जिन्होंने कम से कम 12वीं कक्षा तक इतिहास पढ़ा हो।’