Sushant Singh Rajput Suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के सिलसिले में सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है। लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच एक बार फिर से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्र में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में मैंने आपको 15 जुलाई 2020 को पत्र लिखा था जिसपर आपने संज्ञान लिया था। उस पत्र में मैंने निवेदन किया था कि बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत जो रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए। अब सीबीआई जांच की जरूरत और बढ़ गई है क्योंकि सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करा दी है। अब दो राज्यों द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।’

सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे लिखा, ‘मेरे अंतिम पत्र के बाद से हासिल की गई मेरी जानकारी के आधार पर मेरा मानना है कि ने केवल सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए बल्कि सुशांत की मौत से जुड़े कई आयाम हैंं और सीबीआई, ईडी, एनआईए को मिलकर संयुक्त जांच करना चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के तार टेरर और मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़े हो सकते हैं।’

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाए गंभीर आरोप: सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया। किशोर सिंह ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जाता था।