Sushant Singh Rajput Latest news: सुशांत सिंह राजपूत के अचानक यूं चले जाने से उनके फैंस सदमे में हैं। इसके साथ ही एक बार फिर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का मामला गरमा गया है। मंगलवार को इसके खिलाफ पटना में प्रदर्शन भी हुआ। इस आक्रोश मार्च में लोगों ने करण जौहर और सलमान खान का पुतला फूंका। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की आत्महत्या के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इंडस्ट्री में भेदभाव के चलते सुशांत ने अपनी जान दी। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की भी मांग की। इससे पहले आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच करेगी कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की बॉलीवुड में किसी से दुश्मनी है।
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी आज एक वीडियो जारी कर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और सिंडिकेट का आरोप लगाया था और बाहरी कलाकारों को परेशान करने की बात कही थी। उन्होंने पूर्वांचल के कलाकारों से इस सिंडिकेट के खिलाफ आवाज उठाने और बिगुल फूंकने का आह्वान किया था। उधर, सुशांत की मौत के बाद आज उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे बांद्रा स्थित उस फ्लैट में पहुंचीं, जहां सुशांत सिंह ने आत्महत्या की थी। अंकिता लोखंडे इस दौरान बेहद दुखी और रोती हुईं नजर आईं।
करण जौहर, आलिया और सलमान पर आरोप: सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और दूसरे लोग बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा रहे हैं। सुशांत के प्रशंसकों ने करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे इंडस्ट्री के तमाम लोगों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और इसके खिलाफ ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ हैशटैग से ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दम घुटने से मौत की पुष्टि: आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी दम घुटने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि उनके शरीर के कुछ ऑर्गेंस सुरक्षित रखे गए हैं, जिनकी अभी फॉरेंसिक जांच भी होनी है। उधर, मुंबई पुलिस तमाम एंगल से इस मामले की पड़ताल में लगी है। आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले में बिजनेस राइवलरी के एंगल से जांच करने की भी बात की है।
अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ है कि उन्होंने आत्महत्या की है। फिर भी यह बात मीडिया के जरिए सामने आई है कि बिजनेस राइवलरी की वजह से सुशांत ने आत्महत्या की है तो पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी। बता दें कि रविवार की सुबह सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उनके नौकर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने अपने हालिया पोस्ट में संकेत दिया कि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म उद्योग के लोगों ने अकेला छोड़ दिया था। निर्देशक और अभिनेता अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘‘पानी’’ के लिए साथ काम कर रहे थे, लेकिन बाद में फिल्म का काम रुक गया। कपूर ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘आप जिस दर्द से गुजर रहे थे, उसके बारे मुझे पता था। मैं उन लोगों की कहानियां जानता हूं जो आपको इस हद तक निराश कर देते थे कि आप मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश मैं छह महीने आपके साथ रहता। काश आप मुझसे संपर्क करते। आपके साथ जो हुआ वह उनका कर्म था आपका नहीं।
अभिनेता रणवीर शौरी ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड के कुछ शक्तिशाली लोगों पर सवाल खड़ा किए हैं। कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो हर तरफ से बॉलीवुड को प्रभावित करते हैं। शौरी ने कहा, ‘‘किसी को इस कदम के लिए दोषी ठहराना उचित नहीं होगा जो उन्होंने खुद उठाया है। वह एक उच्च दांव वाला खेल खेल रहे थे, जिसमें कोई या तो जीतता है या सब खो देता है। लेकिन बॉलीवुड के स्वयंभू द्वारपाल के बारे में कुछ कहना होगा।’’
सुशांत की दुखद मौत के बाद फिल्म उद्योग के कई सदस्यों ने अपने स्वयं के संघर्षों को साझा किया, जबकि कई अन्य लोगों ने बताया कि कैसे उद्योग में एक विशेषाधिकार प्राप्त समूह और खास गुटों के लोगों का प्रभाव है। इस विवाद में कई लोग खुलकर सामने आये हैं।
भिनेता सुशांत सुशांत ंिसह राजपूत की मौत से बॉलीवुड में बाहरी बनाम अंदरूनी विवाद आया सामने राजपूत की दुखद मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है, इस घटना ने एक बार फिर से फिल्म उद्योग में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया है। राजपूत की मौत ने फिल्म जगत को आत्मंिचतन करने पर मजबूर कर दिया है कि बाहरी लोगों को इस उद्योग में पैर जमाने में इतना संघर्ष क्यों करना पड़ता है, जिसपर कई निर्देशकों और अभिनेताओं का कथित रूप से नियंत्रण है।
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, गायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने सुशांत खुदकुशी प्रकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि "ये पूरा प्रकरण अत्यंत चिंताजनक और दुःखद है, इसकी कड़ी और निष्पक्ष जांच हो तांकि कोई दोषी बच ना पाए।"
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस से कहा कि "बेटा अक्सर परेशान रहता था, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह उदास है।" :
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री दीप्ति नवल ने 90 दशक की शुरुआत में अवसाद से अपनी लड़ाई और आत्महत्या जैसे ख्यालों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। नवल ने राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए एक कविता भी साझा की है जो उन्होंने अवसाद से उबरने की लड़ाई के दौरान लिखी थी।
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामगोपाल वर्मा ने लिखा, जैसे मुलायम और उद्धव अपने बच्चों, रिश्तेदारों को पहली प्राथमिकता देते हैं, जैसे धीरूभाई अंबानी अपनी सारी संपत्ति मुकेश और अनिल को दे दिए, जैसे सभी परिवार अपने परिवार को पहली प्राथमिकता देते हैं, वैसे ही बॉलीवुड परिवार भी है। नेपोटिज्म कहां नहीं है।
विवेक ओबेरॉय सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। विवेक ने वहां से लौटने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा। विवेक ओबेरॉय ने सुशांत के पिता के दर्द को बयां किया। लिखा, उनकी आंखों का दर्द असहनीय था। जब मैंने उसकी बहन को रोते हुए यह कहते हुआ सुना कि वापस आ जाओ, बता नहीं सकता, यह कितना दुखदायी था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री जो ख़ुद को एक परिवार कहती है, उसे गंभीरता से आत्मचिंतन की ज़रूरत है।
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि 6 महीने पहले रिया चक्रवर्ती और सुशांत ने साथ मिलकर माउंट ब्लैंक सोसाइटी में फ्लैट किराए पर लिया था। एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले तक यहीं रहती थीं। एग्रीमेंट पेपर पर भी दोनों के नाम हैं। इस फ्लैट को 36 महीने के लिए लीज पर लिया गया था और 9 दिसंबर 2022 को इसकी समय सीम खत्म हो रही थी। बिल्डिंग के चौकीदार ने पुलिस को यह कन्फर्म किया है कि एक्ट्रेस कुछ दिन पहले एक बड़े सूटकेस के साथ यहां से गई थीं। सुशांत के नौकर दीपक ने उस सूटकेस को कार में रखने में मदद की थी।
सुशांत की मौत पर कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा है कि इससे एक टॉप फिल्म स्टार ने एक युवा और टैलेंटेड सिंगर का भी बहिष्कार किया हुआ था जिससे उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। अगर सिंगर ने पहले ही इसके खिलाफ आवाज उठाई होती तो ऐसे सामाजिक बहिष्कार के मामले पहले ही सामने आ जाते।
सुशांत की मौत के बाद मंगलवार को मुंबई पुलिस की एक टीम उनके घर पर पहुंची और उसने वहां से सुशांत के कुछ कागजात और लैपटॉप जांच के लिए जब्त किए। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब सुशांत के घर पहुंची उस वक्त उनके परिवार के लोगों के अलावा पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे भी मौजूद थीं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता सुशांत की मौत के बाद से ही काफी सदमे में हैं। सुशांत को मुखाग्नि देते वक्त भी वो रो पड़े थे। इस बीच खबर आ रही है कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है। उनको मुंबई से पटना ले जाया जा रहा है।
deleting_message
सुशांत की मौत के विरोध में मंगलवार को पटना में प्रदर्शन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की आत्महत्या के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इंडस्ट्री में भेदभाव के चलते सुशांत ने अपनी जान दी। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की।
सुशांत के फैंस कुछ ट्वीट्स कर रहे हैं, जिसमें दावे किए गए हैं कि सुशांत ने 14 जून को कुछ ट्वीट्स किए थे और अपना हाल ए दिल बयां किया था। लेकिन कुछ की समय बाद उन्होंने उन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया था।
सोशल मीडिया पर अब 'जस्टिस फॉर सुशांत' नाम का हैशटैग भी काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं सोनम कपूर, करण जौहर और आलिया भट्ट को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का दोषी बताया जा रहा है। इसको लेकर अब स्वरा भास्कर ने उन लोगों को जवाब दिया है जो करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर को लेकर नेपोटिज्म से जोड़ कर देख रहे हैं औऱ सुशांत की मौत के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत ने IIFA इवेंट के दौरान भी नेपोटिज्म को लेकर खुलकर अपनी राय दी थी...
अंकिता लोखंडे सुशांत की मौत की खबर से सदमें मे हैं। अंकिता सुशांत के उसी फ्लैट में पहुंची जहां एक्टर की मौत हुई। अंकिता लोखंडे सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। दोनों की जान पहचान शो पवित्र रिश्ता से शुरू हुई थी। इस शो से ही सुशांत और अंकिता को पहचान मिली थी। वहीं इसी शो के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।
वहीं दूसरे कमेंट में सुशांत ने एक अन्य फैन से कहा था- 'अरे अगर तुम फिल्म नहीं देखोगे तो वो लोग मुझे बाहर बॉलीवुड से फेंक देंगे। मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं है। मेरे पास मेरा गॉड और मेरे फादर हैं।अब ज्यादा क्या कहूं, बॉलीवुड नें सरवाइव ही करूंगा। खुश रहो।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया की रिलीज के वक्त फैंस ने जब फिल्म को लेकर कमेंट किया तो उन्हीं कमेंट्स के जवाब सुशांत ने दिए थे। सुशांत के दो कमेंट्स सामने आए हैं। पहले कमेंट में सुशांत ने एक फैन को जवाब में कहा था-'अरे यार एक पिक्चर में कुछ नहीं जाता, देख ले यार।' दरअसल एक फैंन ने सुशांत को टैग करते हुए लिखा था, कि उसका पेपर है वह देख नहीं पाएगा फिल्म।
सोशल मीडिया पर सुशांत के कुछ कमेंट्स काफी वायरल हो रहे हैं। सोनचिड़िया फिल्म की रिलीज के वक्त सुशांत अपने फैंस से कमेंट पर बातें करते औऱ जवाब देते, यहां तक कि फिल्म देखने की गुजारिश तक करते नजर आए थे..
अभिनव कश्यप भी सुशांत सिंह राजपूत के ऐसे चले जाने से बेहद दुखी हैं और आक्रोश में है। उन्होंने तो सोशल मीडिया पर काफी बड़ा पोस्ट भी लिखा है। इसी के साथ ही अभिनव ने मांग की है कि इस मामले की सख्ताई के साथ इंवेस्टिगेशन होनी चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडिओ और सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंटरव्यू देते हुए कह रहे हैं कि मेरे सिर्फ दो ही दोस्त हैं। मैं जिन लोगों से मिलता हूं पहली मुलाकात में वह मुझे पसंद करते हैं लेकिन बाद में उन्हें मेरी बातचीत इंट्रस्टिंग नहीं लगती। तो वो बादमें मेरा फोन भी नहीं उठाते। इस वीडियो को लोग देख कर बॉलीवुड पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ट्विटर पर जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत ट्रेंड कर रहा है। सुशांत के फैंस का मानना है कि सुशांत की जान बॉलीवुड में असमानता/नेपोटिज्म की वजह से गई। कई लोग ट्विटर पर कह रहे हैं कि इसी वजह से सुशांत मेंटली टॉर्चर हो रहे थे।
फॉर्मर पुलिस चीफ प्रकाश सिंह ने भी सुशांत सिंह की मौत की खबर को लेकर रिएक्ट किया है। वहीं उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत औऱ प्रीति जिंटा की भी खूब तारीफ की है। उनके मुताबित कंगना औऱ प्रीति जिंटा ने फिल्म माफियाओं के खिलाफ बुलंद आवाज की है जो कि काबिल ए तारीफ है।
फैंस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ओटीटी पर नहीं सिनेमाघरों में रिलीज होना डिजर्व करती है
सुशांत सिंह की फिल्म पानी, चंदा मामा दूर के कुछ ऐसे फिल्म टाइटल्स थे जिनका जिक्र मीडिया पर होता रहा। लेकिन सुशांत की ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाईं। वहीं अब सुशांत की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है.. दिल बेचारा। इस फिल्म को हाल ही में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट हुई है। लेकिन सुशांत के फैंस चाहते हैं कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज हो। फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि 'प्लीज इसे ओटीटी पर रिलीज न करें। जितना भी वक्त लगे हालात ठीक होने में हम इंतजार करेंगे।'
सुशांत की भाभी के निधन की भी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी भाभी इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और सोमवार को उनकी भी मौत हो गई। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सुसाइड की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाईं भाभी, सदमे से गई जान
अनिल कपूर ने सुशांत को लेकर सोशल मीडिया पर कहा- शॉकिंग दिल तोड़ देने वाली खबर। मैं उसे पर्सनली नहीं जानता था, पर मैंने उसकी फिल्में देखी थीं। वह बहुत टैलेंटेड शख्स था।
एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने भी कहा कि-आप कभी नहीं समझ पाओगे कि किसी पर क्या गुजरती है। वो स्ट्रगल, वो पेन वो इच्छाएं..
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा- दिल बहुत दुखा आज, मैं सुशांत के अंतिम संस्कार पर मौजूद था। मैंने ये सब सहा है मैं आसानी से उसकी मदद कर सकता था।
सुशांत के यूं दुनिया से जाने पर रणवीर शौरी, विवेक ओबरॉय, अर्जुन बिजलानी, मनोज बाजपेई, कोएना मित्रा आदि ने भी संवेदनाएं प्रकट की और सुशांत को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं रणवीर शौरी ने कहा कि किसी के ऐसी मौत का किसी अन्य को दोष देना सही नहीं।
इतना ही नहीं मालिनी अवस्थी ने कंगना रनौत का वायरल पोस्ट भी शेयर किया जिसमें कंगना बॉलीवुड और सुशांत सिंह को लेकर बेबाकी से बात करती दिख रही हैं। मालिनी अवस्थी ने कंगना के लिए कहा- 'जिसने अपने दम पर अपनी जगह खुद बनाई हो, उसी में सच कहने का हौंसला होगा।'
लोक कलाकार मालिनी अवस्थी ने अपने पोस्ट में वीडियो देख कर कहा- 'जब से यह वीडियो आया है,हतप्रभ हूं! मनोरंजन के नाम पर ऐसा वीभत्स रंग! एंकरिंग के नाम पर बड़े कलाकारों द्वारा अवॉर्ड सेरेमनी में इस तरह नवोदित अभिनेता #SushantSingh को अपमानित करना, यह किस नज़रिये से स्वीकार्य है?
मालिनी अवस्थी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक ट्वीट किया। सुशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें शाहरुख खान और शाहिद कपूर भी उनके साथ दिखाई दिए थे। इस वीडियो में तीनों एक्टर एक अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर दिख रहे हैं। इस वीडियो मे शाहिद और शाहरुख सुशांत से खूब मस्ती लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो को अब काफी इंसेंसेटिव कहा जा रहा है। इसको लेकर मालिनी अवस्थी ने भी एक ट्वीट शेयर किया है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले में बिजनेस राइवलरी के एंगल से जांच करने की भी बात की है।
सोनम कपूर की एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है। जिसमें सोनम करण जौहर के शो कॉफी विद करण' में नजर आ रही हैं। इसमें करण सोनम से सवाल करते हैं कि इंडस्ट्री में कौन सा एक्टर सबसे 'हॉट' है और कौन 'नॉट' है। ऐसे में करण पहले विराट कोहली, अरमान कोहली, रणबीर कपूर, इमरान खान का नाम लेते हैं। इसके जवाब में सोनम अरमान को छोड़कर सभी के लिए हॉट कहती हैं। वहीं जब करण सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेते हैं तो सोनम के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं और वह जताती हैं कि उन्होंने कभी सुशांत का नाम ही नहीं सुना। इस वीडियो को लेकर भी लोग सोनम पर भड़कते दिख रहे हैं।
सुशांत के जाने के बाद से उनके फैंस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। कई सेलेब्स को ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर सलमान खान, करण जौहर, अनिल कपूर, सोनम कपूर जैसे कलाकारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह नेपोटिज्म फैला रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी आवाज बुलंद की है औऱ बॉलीवुड के पक्ष में बोलती नजर आ रही हैं। ज्ञात हो इससे पहले कंगना रनौत ने भी सुशांत के जाने का कारण नेपोटिज्म को माना है।
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बिग बी ने लिखा,‘‘ वह कोरियोग्राफर श्यामक डावर के शो में डांसरों के ग्रुप में चौथी पंक्ति का हिस्सा हुआ करते थे। वहां से उठकर, आज वे जहां थे वहां तक पहुंचना अपने आपमें एक कहानी है। अधिकता अक्सर हमें चरम पर पहुंचा देती है। कैसी मनोस्थिति किसी इंसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देती है, यह एक रहस्य है। एक सफल जीवन को खत्म करने की अनुमति नहीं है।’’