सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट सब्मिट की गई। इस रिपोर्ट में एक्ट्रेस के खिलाफ कोई सबूत ना मिलने की बात कही गई। सुशांत सिंह सुसाइड केस में रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। एक्ट्रेस पर लगे सभी आरोप कोई ठोस सबूत ना मिल पाने की वजह से सिद्ध नहीं हो पाए। एक्टर के निधन के बाद उन्हें मीडिया और कोर्ट ट्रायल से गुजरना पड़ा था। इसकी वजह से उन्हें 27 दिन तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। सुशांत के पिता ने उन पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने से लेकर 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था। ऐसे में अब इन आरोपों पर क्लीन चिट मिलने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के सामने आने के बाद दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। ये उन्होंने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में साझा की है और लिखा, ‘पूरे मीडिया में किसी के पास इतनी इंसानियत है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को लिखित में माफी मांगे? आप लोग उन पर ऐसे टूट पड़े जैसे विच हंट (चुड़ैल शिकार पर) पर हो। आपने सिर्फ टीआरपी के लिए उन्हें प्रताड़ित कर दिया। माफी मांगनी चाहिए। कम से कम आप इतना तो कर सकते हैं।’ उनकी इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

क्या बोलीं पूजा भट्ट?
दीया मिर्जा ही नहीं बल्कि पूजा भट्ट ने भी सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में अक्षय कुमार की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ’22 मार्च, 2025 को सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में कंफर्म हो गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था। उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ। रिया चक्रवर्ती और अन्य को क्लीन चिट मिली। सच आखिरकार सामने आ ही गया। ये प्रार्थनाओं का फल है।’ वहीं, अक्षय की पोस्ट की बात करें तो उनकी पुरानी पोस्ट थी, जिस पर पूजा भट्ट ने रिप्लाई किया। एक्टर ने इसमें लिखा था, ‘सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में जांच के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है सच सामने आए।’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था। एक्टर का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था। सुशांत के निधन के बाद मामला काफी गरमा उठा था और परिवार ने इस सुसाइड का जिम्मेदार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ठहराया था। क्योंकि वो उनके साथ लिव इन में रहती थीं। इस मामले में ड्रग एंगल भी सामने आया था। इस केस की सीबीआई पिछले 5 सालों से जांच कर रही थी। हाल ही में क्लोजर रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को अब क्लीन चिट मिल गई है।