Sushant Singh Rajput death case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर इस पूरे मामले में अपने पक्ष रखा है। रिया चक्रवर्ती ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर कई सवाल उठाए हैं। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनके डिप्रेशन के बारे में खुलकर बातचीत की और सुशांत के तनाव में होने के साथ-साथ उनकी मां को भी मानसिक बीमारी का शिकार बताया है।
रिया ने कहा कि सुशांत अपने मां के काफी करीब थे और वह उन्हें बहुत याद करते थे। रिया के मुताबिक, सुशांत के उनके पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे क्योंकि उनके पिता काफी युवा उम्र में ही उनकी मां को छोड़कर चले गए थे। रिया ने यह भी कहा कि उनकी मां भी कथित तौर पर डिप्रेशन से गुजर रही थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। रिया ने आगे कहा कि इन सब वजहों से सुशांत अपने पिता से लगभद 5 साल तक नहीं मिले थे।
बिहार DGP के बयान पर किया पलटवार: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के औकात वाले बयान पर भी रिया ने रिएक्ट किया है। रिया ने बिना डीजीपी का नाम लिए उनपर निशाना साधाते हुए कहा, ‘किसी ने मुझे मेरी औकात बताई है कि मेरी औकात भी क्या है। मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं। बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में जब सीबीआई जांच के आदेश दिए थे तब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि रिया की क्या औकात है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ बोले।
बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज करवाया था। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर करने के साथ ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया था। सुशांत के पिता ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया जाता था।