SSR Death Anniversary: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन साल बीत चुके हैं। बिहार पुलिस द्वारा 2020 में दर्ज हत्या के मामले को अपने हाथ में लेने वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अब तक न तो चार्जशीट दायर की है और न ही मामले को बंद किया है। ऐसे में फैंस लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते रहते हैं। उनकी पुण्यतिथि पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं। दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने भी भाई के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
गौरतलब है कि आज से तीन साल पहले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने बंगले में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे। जिसके बाद स्थानीय बांद्रा पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) ली और फिल्मी सितारों और निर्माताओं सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन परिवार और फैंस ने इसे हत्या बताकर इंसाफ दिलाने की मांग की थी। उनकी मांग आज भी जारी है।
सुशांत की बहन का पोस्ट
सुशांत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ तस्वीर और उनके कुछ मैसेज और हैंडराइटिंग के नोट्स शेयर किए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है,”लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो। तुम मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा सुझाए गए कुछ नुक्कड़ों को साझा कर रही हूं। आइए हम उसके बनकर रहें। #SushantIsAlive”
सोशल मीडिया पर याद कर रहे फैंस
नेहा कुमारी नाम की यूजर ने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”सुप्रभात प्रिय मित्रों। जैसा कि यह हम सभी के लिए एक काला दिन है, कृपया हमारे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत के लिए ट्वीट या रीट्वीट करते रहें। सुशांत के साथ अन्याय के तीन साल।”
पियाली नाम की यूजर ने लिखा,”सुशांत के साथ अन्याय के तीन साल। लोकतंत्र का एक काला दिन.. जहां इन 3 वर्षों के दौरान अधिकारियों, एजेंसियों द्वारा लोगों की आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है। बहुत शर्मनाक। हम कभी नहीं भूलेंगे, कभी माफ नहीं करेंगे, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए और जोर से दहाड़ेंगे।”