Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह का बयान सामने आया है। विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सुशांत केस में मुंबई पुलिस थोड़ा और वक्त चाहती है ताकि सारे सबूत नष्ट किए जा सकें। इसलिए हमने फैसला किया है कि मामले को CBI को दिया जाए। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि मामले की जांच में आगे अगर जरूरत होगी तो इसे सीबीआई के हवाले किया जाएगा।’
विकास सिंह ने पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वॉरेंटीन किए जाने पर बोलते हुए कहा, ‘मुंबई पुलिस जांच में लगातार बाधा डाल रही है। पुलिस अधिकारी को क्वॉरेंटीन किए जाने का साफ मतलब है कि उसे जांच से किसी तरह से रोकना है। विकास सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि कभी भी कोई राज्य सरकार ऐसे सरकारी अधिकारी को क्वॉरेंटीन करेगी।’
बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश: बिहार सरकार ने अब इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से कर दी है। बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही कहा था कि सुशांत के पिता अगर आगे आकर बिहार सरकार से सीबीआई जांच के लिए कहेंगे तभी वह अपनी अर्जी केंद्र सरकार को पेश करेंगे।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया था कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।