Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अजित पवार (Ajit pawar) के बेटे पार्थ पवार (Parth Pawar) ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की थी। इस दौरान पार्थ पवार ने सुशांत केस में सीबीआई या एसआईटी से जांच करवाने की मांग की थी। अब इस मामले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) का बयान आया है। पार्थ पवार की इस मांग को शरद पवार ने बचकानी हरकत बताया है।
शरद पवार ने कहा, ”हमारे पोते (पार्थ पवार) ने सुशांत केस में जो कुछ भी कहा है हम उसे तनिक भी महत्व नहीं देते हैं। पार्थ अभी अपरिपक्व है। मैंने पहले भी स्पष्ट रूप से यह कहा है कि हमें महाराष्ट्र पुलिस पर 100 फीसदी भरोसा है। लेकिन, अगर कोई अब भी चाहता है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाए तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं बचता है।’
20 किसानों की आत्महत्या की चर्चा तक नहीं: शरद पवार ने कहा, ‘मैं मुंबई पुलिस को 50 साल से जानता हूं। जो भी चीजें हो रही हैं और जो भी चर्चाएं की जा रही हैं, वह सही नहीं है। अगर कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है तो हमें दुख होता है। लेकिन मुझे इस बात से आश्चर्य होता है जैसे इस पर चर्चा हो रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन कोई किसानों की खुदकुशी की चर्चा नहीं कर रहा है। सतारा में एक किसान ने कहा कि हमारे जिले में 20 किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन उस पर बात तक नहीं हो रही है।’
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर महाराष्ट्र सरकार की काफी आलोचना हो चुकी है। वहीं इस पूरे मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के परिवार पर ही आरोप लगाते हुए कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दूसरी शादी की थी। सुशांत इस शादी के खिलाफ थे और इस वजह से पिता के साथ उनके संबंध ठीक नहीं थे। यही नहीं संजय राउत ने सामना के संपादकीय में लिखा था कि सुशांत की मौत के केस का राजनीतिकरण हुआ है। संजय राउत ने कहा था कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बीजेपी के ही आदमी हैं।