Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने है। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बिहार पुलिस की कार्य क्षमता पर भी सवाल उठाया है। इसी बीच ‘रिपब्लिक भारत’ पर एक डिबेट के दौरान अर्णब गोस्वामी ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) से कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत आप पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा है कि गुप्तेश्वर पांडे कौन हैं, टीवी पर क्यों आते हैं?, इसपर आप क्या कहेंगे?
इसका जवाब देते हुए बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि, ‘बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से जब 3 दिन पहले मीडिया ने कहा कि इसपर आप बोलिए तो उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष बिहार की तरफ से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ही रखेंगे। मैं अपने सरकार की आदेश से बस अपना पक्ष रख रहा हूं। मैं किसी राजनीति से नहीं आया हूं मैं तो बस तथ्य सामने रख रहा हूं।’
गुप्तेश्वर पांडे ने आगे कहा, ‘मैं तो बस दुनिया को यह बताना चाहता हूं कि जब हमारे एसपी विनय तिवारी वहां जाते हैं तो फिर उनके साथ कैसा बरताव किया जाता है। उनको कैदी बनाकर रात 12 बजे थप्पा लगाकर जबरन क्वारैंटाइन कर दिया जाता है। बस मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि जब इस पूरे मामले पर हमसे प्रतिक्रिया मांगी जाएगी तब हमें आगे आने ही पड़ेगा। बात यहां पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ न्याय की है। सुशांत को लेकर जनता में भारी आक्रोश है और एक-एक युवक का खून खौल रहा है बिहार में।’
बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चार साल में सुशांत के बैंक अकाउंट से करीब 50 करोड़ रुपये निकाले गए, आखिर मुंबई पुलिस ने इसकी जांच क्यों नहीं की? एक साल में सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये आए। इसमें से 15 करोड़ निकाल लिए गए। क्या इसपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? हम यह सब जानने के बाद शांत नहीं बैठेंगे और मुंबई पुलिस से इसपर जवाब मांगेंगे।
पुलिस ने लोगों से मांगी दिशा की डेथ से जुड़ी जानकारी: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का 8 जून को मुंबई की एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद निधन हो गया था। दिशा के निधन के 57 दिन बाद
मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने मराठी में एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर किसी के पास दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वह मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराए।