14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने पूरे देश के होश उड़ा कर रख दिए थे। एक्टर की हत्या हुई या उन्होंने सुसाइड किया इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस और सीबीआई जुट गई। अब कुछ दिनों पहले सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में इस केस से जुड़ी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें उन्होंने कहा कि ये आत्महत्या थी और उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसे इसे हत्या कहा जा सके। सिर्फ इतना ही नहीं, सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी इस मामले में क्लीन चिट दे दी। अब उनकी दोस्त निधि हीरानंदानी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब एक्ट्रेस और उनके परिवार को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया, तो कैसे इस घटना ने सबकी लाइफ बदल दी।

बदल गई रिया और उनके परिवार की लाइफ

‘स्क्रीन’ के साथ बात करते हुए निधि ने बताया कि कैसे रिया के परिवार को अलग-थलग कर दिया गया और उनकी लाइफ बिखर गई। इन आरोपों के कारण रिया और शोविक दोनों ने अपने करियर के कीमती साल खो दिए। रिया और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते के बारे में बात करते हुए निधि ने कहा, “एक कपल के रूप में वे बहुत प्यारे थे, यह एक खूबसूरत रिश्ता था। दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहे।”

‘मुझे खेद है कि…’, विवादों के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा

इसके बाद निधि ने उस पल को भी याद किया जब रिया को पहली बार सुशांत केस में बुलाया गया था, एक्ट्रेस की दोस्त ने कहा, “जब यह सब हो रहा था तब मैं लगातार रिया के संपर्क में थी। वे सदमे में थे, शोक में थे और बस सर्वाइवल मोड में आ गए थे। यहां तक कि वे ठीक से बैठकर शोक भी नहीं मना सकते थे।”

टूट गए थे रिया और शोविक

फिर निधि ने मीडिया ट्रायल के साथ रिया के पहले टकराव को याद करते हुए कहा, “जब रिया बाहर आई, तो सभी पत्रकार अपने माइक उन पर धकेल रहे थे। उस दिन जब वह घर आई, तो उसके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान थे। फिर हमें एहसास हुआ कि यह सब अभी शुरू हुआ था। मैं पूरी तरह से हेल्पलेस महसूस कर रही थी। मैं उनकी मां के साथ बैठी थी, हम साथ में टीवी देख रहे थे, मैंने उसका चेहरा देखा, जिस तरह से वह फर्श पर गिरी थी, मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी। यह उनकी लाइफ का सबसे बेकार पल था।”

निधि ने आगे कहा, “शुरू में हमें बहुत अविश्वास हुआ। हम समझ नहीं पाए कि यह सब कहां से आ रहा है। हम जो कुछ हुआ था, उसे स्वीकार कर रहे थे और मुझे याद है कि रिया और शोविक कितने टूट गए थे। इंद्रजीत और संध्या ने सुशांत को परिवार की तरह माना और उसने भी वैसा ही किया। मैंने देखा कि वे कैसे टूट गए, इसका असर उनके मेंटल हेल्थ पर भी हुआ।

रिया का करियर खत्म हो गया

निधि हीरानंदानी ने यह भी शेयर किया कि इस पूरी घटना ने शोविक को कैसे बदल दिया। एक्ट्रेस की दोस्त ने कहा, “शोविक सिर्फ 23 साल का था, वह अपनी CAT परीक्षा दे रहा था। उसे सबसे बेस्ट कॉलेजों में दाखिला मिला, लेकिन वह नहीं जा सका। वहीं, रिया ने अपना करियर खो दिया, वह कोई फिल्म नहीं कर सकी। उनसे बहुत कुछ छीन लिया गया। शोविक को ज्यादातर कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला, क्योंकि केस चल रहा था। एक लड़के से वह एक आदमी बन गया जो अपनी लाइफ बनाना चाहता था और परिवार में स्थिरता लाना चाहता है।

Bollywood News LIVE: ‘खाकी द बिहार चेप्टर’ फेम एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह हुईं घायल? लीलावती अस्पताल में मां से मिलीं जैकलीन फर्नांडीस