Sushant Singh Rajput News: सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इससे पहले ईडी ने बिहार पुलिस से इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी थी। बता दें कि आज ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने मामले में ईडी से जांच की मांग की थी। इसी बीच यह खबर सामने आई है।
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को सीबीआई को दिए जाने के साथ बहुत बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। लेकिन सरकार के रवैये को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि वो कुछ करेगी। लेकिन कम से कम ED तो इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रेलिंग की जांच कर सकती है।’
There is a huge public sentiment about handing over #SushantSinghRajput case to CBI but looking at the reluctance of State Government, atleast @dir_ed ED can register an ECIR since misappropriation and money laundering angle has come out.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 31, 2020
इससे पहले 25 जुलाई को पटना में दर्ज कराई एफआईआर में सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेता की मौत के लिए रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य को जिम्मेदार ठहराया था। यह आरोप भी लगाया था कि सुशांत के खाते से एक वर्ष में 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे। रिया पर सुशांत को दवाई का ओवरडोज देने का भी आरोप है।
कहां मिले थे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवती, कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी? जानिये
महाराष्ट्र सरकार ने दिया बयान: सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।’
क्या कहना है परिवार का?: सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया। केके सिंह ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार-बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी-पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने भी नहीं दिया जाता था।