बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने ट्वीट कर रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत को पूरी तरह इस्तेमाल कर के छोड़ देने के बाद रिया चक्रवर्ती ने कल खूब मगरमच्छ के आंसू बहाए। बुरी एक्ट्रेस होने की वजह से इस ड्रामा का भी कोई असर नहीं हुआ!’
#SushantSinghRajput को पूरी तरह इस्तेमाल कर के छोड़ देने के बाद #RheaChakraborty ने कल खूब मगरमच्छ के आँसूँ बहाए !
बुरी ऐक्ट्रेस होने की वजह से इस ड्रामा का भी कोई असर नहीं हुआ ! #ArrestRheaChakroborty #JusticeForSushantSinghRajput— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 28, 2020
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। श्वेता नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘वास्तव में रिया चक्रवर्ती ढंग से आंसू भी नहीं बहा पा रही थी। तब मुझे पता चला कि वो सचमुच काफी बुरी एक्ट्रेस है।’ वैशाली ने लिखा, ‘आंसू भी तो नहीं निकल रहे थे उसके जबरदस्ती रोने की कोशिश कर रही थी।’ अशोक पंडित ने एक अन्य ट्वीट में पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर भी निशाना साधा। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजदीप सरदेसाई का रिया चक्रवर्ती के साथ इंटरव्यू, सोनिया गांधी के साथ उनके इंटरव्यू की याद दिलाता है।’
#rajdeepsardesai ‘s interview with #RheaChakraborty reminds you of his interview with #SoniaGandhi. #BoycottRajdeepSardesai #JusticeForSushantSinghRajput #ArrestRheaChakroborty
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 27, 2020
अशोक पंडित यहीं नहीं रुके उन्होंने रिया पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘रिया की PR टीम में महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, राजदीप सरदेसाई शामिल हैं। आज वे हत्यारों और ड्रग डीलरों के बचाव के लिए एकसाथ हो गए हैं। ऐसा लगता है कि वामपंथी नहीं चाहते कि राजपूत लड़के को न्याय मिले।’ बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर सवाल उठाए थे। रिया ने कहा था कि अपने पिता के साथ सुशांत के संबंध अच्छे नहीं थे। इसके अलावा रिया ने सुशांत संग अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बातचीत की थी।
#Rhea‘s PR team consisting of #MaheshBhatt, #AnuragKashyap, #Rajdeep & his cabal r mouthpieces of Pak terror & China. Today they have joined forces to defend murderers & drug cartels.
It almost seems like the leftists do not want the Rajput boy to get justice.#BoycottRajdeep
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 27, 2020
राजदीप सरदेसाई ने मुम्बई आकर लिया रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू: पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने दिल्ली से मुम्बई आकर लिया रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया था। फिल्मेकर अशोक पंडित ने इस बात को लेकर भी तंज कसा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजदीप सरदेसाई ने दिल्ली से मुंबई आकर रिया चक्रवर्ती का इंटर्व्यू किया ! उनको IPS विनय तिवारी की तरह क्वोरंटीन के लिए क्यूँ नहीं भेजा गया? क्या क़ानून पत्रकार के लिए अलग और पुलिस के लिए अलग है?’ आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर इस पूरे मामले में अपना पक्ष को सामने रखा है।