सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइम्स नाउ के मुताबिक यह वीडियो बिहार पुलिस के हाथ भी लगा है। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां शूट किया गया है, इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो में रिया चक्रवर्ती मुंबई के टपोरियों की भाषा में बात करती दिख रही हैं। उनके सामने कुछ लोग बैठे हुए हैं, जो हंस रहे हैं। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। वीडियो में रिया कहती हैं, ‘अपुन ताई है। अपुन को पता है कि छोटे गुंडा लोग को कैसे मैनिपुलेट करना है…’।

वीडियो में रिया कहती हैं, ‘उनका बॉयफ्रेंड भी छोटा गुंडा है। डॉन उनके ऊपर है और वह बता भी नहीं सकती हैं।’ रिया चक्रवर्ती वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स को टोकती भी हैं और कहती हैं ‘इसे रिकॉर्ड मत करना।’

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद शुक्रवार एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने एडवोकेट के माध्यम से एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि सत्य की जीत होगी। रिया चक्रवर्ती ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनके बारे में तमाम चीजें दिखाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित है इसलिए अपने एडवोकेट के सुझाव अनुसार अभी वे मामले पर कुछ नहीं बोलेंगी।

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती का VIDEO आया सामने, बोलीं- मेरे बारे में कही जा रहीं भद्दी बातें, लेकिन होगी सत्य की जीत

आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है। 7 पन्नों की इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से लेकर पैसे ऐंठने जैसे तमाम आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है। दरअसल सुशांत के पिता ने अपनी FIR में यह भी कहा है कि सुशांत के खाते से ऐसी जगहों पर पैसे ट्रांसफर हुए जिसका उनसे कोई लेना-देना नहीं था।