बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने प्रतिद्वंदी चैनल ‘आज तक’ पर निशाना साधा है।रिपब्लिक टीवी पर अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में डिबेट के दौरान अर्णब गोस्वामी ने ‘आज तक’ पर रिया चक्रवर्ती को बचाने का आरोप लगाते हुए काफी खरी-खरी सुनाई है।
अर्णब गोस्वामी ने कहा, ‘जस्टिस फॉर रिया कहने वाले ‘तक’ वाले लोग हारे हुए लोग हैं क्योंकि सुशांत के कमरे की चाबी का सच सामने आ गया है। अरे ओ ‘तक’ वालों हारे हुए लोग आज मैं तुम्हारा ज्ञान वाला भंडार खाली करूंगा। इन्हें शायद पता नहीं है कि सच और सागर अपना रास्ता खुद बना लेते हैं इन्हें रोका नहीं जा सकता है। इसलिए सुशांत के लिए हमारा संघर्ष कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है।’
अर्णब गोस्वामी ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत का केस अब पूरा देश लड़ रहा है आप लड़ रहे हैं। सुशांत के लिए इंसाफ की आवाज अब पूरे देश की मांग है लेकिन अभी भी यह ‘तक’ वाले लोग देश की आवाज और आपकी आवाज को दबाना चाहते हैं। यह वो लोग हैं जो सच का साथ नहीं देते हैं। यह वो लोग हैं जो साजिश का साथ देते हैं। यह वो लोग हैं जो धमकी देते हैं कि सवाल उठाने वालों को मुम्बई में घुसने नहीं देंगे। यह वो लोग हैं जो लगातार सुशांत सिंह के परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’
अर्णब गोस्वामी ने आज तक पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘यह ‘तक’ वाले आप लोगों से इतनी नफरत इसलिए करते हैं क्योंकि आप लोगों ने नफरत फैलाने वाले लोगों को नकार दिया है। दर्शकों ने ही इनका अंहकार इनका घमंड चूर-चूर कर दिया है। दर्शकों ने रिया का साथ देने वालों को खारिज कर दिया उनका बहिष्कार कर दिया। अब यह लोग डर के मारे परेशान हैं।’