पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ी हैं तो वहीं डीजल के दाम में भी 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे इतर खाद्य तेल की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिली। लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने एनडीटीवी इंडिया के डिबेट शो के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके लिए महंगाई डायन से डार्लिंग बन चुकी है।
सुप्रिया श्रीनेत डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता राजेश शर्मा पर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधते हुए नजर आईं। सुप्रिया श्रीनेत ने एनडीटीवी के शो ‘मुकाबला’ में बढ़ती महंगाई पर कहा, “मैं थोड़ा संशोधन करके बोलुंगी कि अब न सैंया कमा रहे हैं, न नौकरी है न वेतन है और महंगाई डायन खाए जात है।”
सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा, “इस सरकार के लिए महंगाई डायन से डार्लिंग बन चुकी है। यही सरकार जो ऊंचे दामों की बात करती थी, अब इसी सरकार ने बीते सात सालों में अपने खजाने भरने का काम किया है। पेट्रोल, डीजल, साबुन, तेल, बच्चों के खाने का पदार्थ, हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं।”
मोदी राज में रसोई गैस ,तेल और पेट्रोल सब महंगे हो रहे है l
70 वर्षो पुर्व जिस देश में सुई नही बनती वो देश कांग्रेस राज में मंगल तक पहुँचा l
पिछले 7 वर्षों से सब कुछ बेच बेचा कर अपनी जेबे भरने में लगी हुये है ये लोग – @SupriyaShrinate
pic.twitter.com/lmkv1wzD1S— Sunil Goyal (@Sunil1989INC) July 3, 2021
सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बयान में आगे कहा, “आप चुने तो इस देश के लिए गए थे ना। 6.3 का झुनझुना मत बजाइये, क्योंकि 6.3 पर विकास दर आपकी -10 प्रतिशत है। तो असली विकास दर और असली ब्याज दर बहुत ऊपर हो गई है।” सुप्रिया श्रीनेत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने भाजपा नेता राकेश शर्मा पर बेरोजगारी को लेकर भी ताना मारा।
कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा, “8.2 प्रतिशत पर हमारा विकास हो रहा था 2017 वित्तीय वर्ष से पहले, वो कोरोना के पहले ही आधी हो गई थी और 4.1 पर आ गई थी। कोरोना के पहले ही बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी थी। आप निवेश की बात करते हैं।”
सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बयान में आगे कहा कि लोग क्या ऐसे ही परेशान हैं। यहां ऐसे ही त्राहीमाम मच रहा है, ऐसे ही बिना मांग के लोग जी रहे हैं। साबुन और तेल तक आपने महंगा कर दिया है, क्या नाटक करते हैं आप लोग? बता दें कि इससे पहले भी सुप्रिया श्रीनेत कई बार महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए नजर आई हैं।