देश में वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जुलाई आ गई, वैक्सीन नहीं आई। उनके इस ट्वीट को लेकर तमाम भाजपा नेताओं ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के वैकसीनेशन पर किये गए कमेंट को लेकर आज तक के हल्ला बोल शो में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। डिबेट के बीच ही सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया से कहा कि अगर हम हर बात को लेकर कोर्ट चले जाएं, तो आपको क्या झुनझुना बजाने के लिए रखा है।
डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “आपदा में ये लोग अकसर ढूंढते हैं कि गांधी परिवार की तिजोरी कैसी भरी जाए। अगर आंसू पोछने का काम किसी ने किया है तो वह केवल नरेंद्र मोदी ने किया है।”
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया पर तंज कसते हुए कहा, “मैं तो सिर्फ इतना कहूंगी कि आप चुनी हुई सरकार हैं, आपसे सवाल पूछा जाएगा। आपका कर्तव्य बनता है कि आप असलीयत तक जाएं। अगर हर चीज पर हम कोर्ट चले जाएंगे तो आपको क्या झुनझुना बजाने के लिए चुना गया है।”
“अगर हर चीज़ पर हम कोर्ट चले जाएंगे तो आपको क्या झुनझुना बजाने के लिए चुना गया था,” @SupriyaShrinate (प्रवक्ता, कांग्रेस )#हल्ला_बोल #Vaccination #Politics #CoronaVaccine | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/1CQ2n898EP
— AajTak (@aajtak) July 2, 2021
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रवक्ता से कहा कि केवल इस बात का ही जवाब दे दीजिए। उन्होंने आगे कहा, “आज देश में वैक्सीन नहीं है, ब्राजील हमारे खिलाफ खड़ा हो रहा है।” तो वहीं गौरव भाटिया ने सुप्रिया श्रीनेत की बातों को लेकर कहा, “नहीं ये तो केवल राहुल गांधी को ही झुनझुना बजाने के लिए चुना गया है।”
बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की बहस यहीं नहीं रुकी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने देश की जनसंख्या को लेकर कहा, “जनसंख्या हमारे लिए समस्या नहीं है, लेकिन उसे आपदा बनाने का काम यह लोग कर रहे हैं। हिंदुस्तान विश्व का तीसरा ऐसा देश बन चुका है जहां मौत का अधिकारिक आंकड़ा भी चार लाख के पार है।”
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, “जब हमें चुनाव लड़ना होता है, तब तो हम जनसंख्या देखकर बहुत खुश होते हैं, तालियां की गड़गड़ाहट हमें अच्छी लगती हैं। लेकिन आज हम कहते हैं कि अमेरिका की आबादी कम थी, अरे तो आपको उसी हिसाब से इंतजाम भी तो करने चाहिए थे ना।”