बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी जल्द ही सोनी के मशहूर शो द कपिल शर्मा शो पर नजर आएंगी। रईस के अपने लेटेस्ट आइटम डांस लैला मैं लैला की सफलता से खुश होकर सनी शो पर इसी गाने पर थिरकती हुई नजर आएंगी। शो पर उनके पति डेनियव वेबर भी उनके साथ दिखेंगे। उन्होंने 22 दिसंबर को इसके लिए शूटिंग की। सनी कपिल के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनी हैं।
पहली बार किंग खान के साथ स्क्रिन शेयर करने वाली सनी स्टेज पर लैला मैं लैला पर डांस करती हुई दिखेंगी। दरअसल वो कपिल के घर अपने गाने को प्रमोट करने के लिए आएंगी। जिसमें कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर के साथ उन्हें ठुमके लगाते हुए दर्शक देख पाएंगे। वहीं उनके पति डेनियल भी गिटार बजाते हुए दिखेंगे। सनी से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी पंजाबी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर पहुंची थी। उनके साथ रंजीत बावा भी मौजूद थे। घर के लगभग सभी सदस्यों के साथ चोपड़ा ने भांगड़ा किया।
Love this shot from yesterday on @KapilSharmaK9 show!Thanks @Archana_Kochhar 4this beautiful performance lengha & @taneiyakhanuja 4my dress pic.twitter.com/oJpE7hvQ1k
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 23, 2016
बता दें कि एक्ट्रेस सनी लियोन ने उन तमाम खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें न्यू ईयर के मौके पर रईस फिल्म के गाने लैला ओ लैला पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला है। साथ ही इस परफॉर्मेंस के बदले उन्हें चार करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। सनी ने कहा अगर यह बात सच होती तो उन्हें बहुत खुशी होती। सनी ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में यह गाना किया है। सनी ने कहा, “काश यह सच होता कि मुझे मुंबई में मेरे गाने पर परफॉरमेंस देने के लिए चार करोड़ रुपये दिए जाते। काश यह सच हो लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।” उन्होंने कहा कि वह इस गाने पर परफॉर्मेंस देने के लिए एक्साइटेड हैं। ‘लैला मैं लैला’ साल 1980 की फिल्म ‘कुबार्नी’ का एक मशहूर गाना है।
साल 1980 की गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी ‘रईस’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अहम रोल में हैं। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। रईस फिल्म के इस गाने में सनी अपनी अदाओं से शाहरुख खान को लुभाती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने की हाईलाइट किंग खान नहीं बल्कि सनी लियोनी हैं। इस गाने में शाहरुख खान स्टार एलिमेंट की तरह नजर आ रहे हैं।