इंदिरा एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, होगा धन लाभ

Sep 11, 2025, 01:30 PM
Photo Credit : ( freepik )

हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व है। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को व्रत रखा जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

Photo Credit : ( freepik )

इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 17 सितंबर, बुधवार को रखा जा रहा है।

Photo Credit : ( freepik )

इंदिरा एकादशी को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ तुलसी संबंधी ये उपाय करना लाभकारी होगा।

Photo Credit : ( freepik )

जलाएं दीपक

इंदिरा एकादशी को शाम के समक्ष तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक जलाएं। इससे सुख-समृद्धि मिलेगी।

Photo Credit : ( freepik )

चढ़ाएं कच्चा दूध

इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी में थोड़ा सा कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।

Photo Credit : ( freepik )

चढ़ाएं लाल चुनरी

इंदिरा एकादशी को तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं। इससे जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।

Photo Credit : ( canva ai )

तुलसी की लकड़ियों का दीपक

एकादशी के दिन सूखी तुलसी की लकड़ियों को सूत से बांध दें और घी में डुबोकर विष्णु के सामने दीपक जलाएं।

Photo Credit : ( freepik )