बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर किया है।

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर सनी देओल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 19 अक्टूबर, 1965 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल का जन्म हुआ। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके एक पुराने किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटवरव्यू के दौरान किया था। एक्टर ने बताया था कि एक बार उन्होंने एक राह चलती लड़की से कुछ कह दिया था, जिसके बाद लड़की का भाई उनका पीछा करते हुए घर तक जा पहुंचा था।

जब अंजान शख्स ने किया एक्टर का पीछा

दरअसल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि “स्कूल के दिनों में एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से जा रहा था। तभी कोई खूबसूरत लड़की थी तो मैंने शायद कुछ कह दिया होगा उसे और दोस्तों के साथ मजाक करते हुए मैं घर लौट आया। जब हमलोग घर पर उतरे तो एक अंजान शख्स हमें फॉलो करते हुए मेरे घर के बाहर तक पहुंच आया था। मुझे मालूम पड़ा कि वो उस लड़की का भाई है और हम लोगों का पीछा करते-करते वहां तक आ गया है। उस दौरान मेरा गार्ड वहां खड़ा था। लेकिन मैंने अपनी गलती मानी और कहा कि मैं गलत था। अगर तुम मुझे मारना चाहते हो तो मार सकते हो क्योंकि मैं गलत हूं। मैंने गलत किया। मैंने तु्म्हारी बहन को कुछ कहा तो ये पूरी तरह से मेरी गलती है।”

जब सनी देओल ने दबाया अनिल कपूर का गला

साल 1986 में सनी देओल की फिल्म राम अवतार रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे। फिल्म का एक सीन था, जिसमें सनी को अनिल कपूर के साथ फाइट करते हुए उनका गला दबाना था। सनी देओल इस सीन को रियल बनाने के लिए इतना रोल में ढल गए थे कि उन्होंने काफी जोर से अनिल का गला दबा दिया। इस सीन के शूट के बाद अनिल कपूर ने पूरे सेट पर हंगामा मचा दिया कि सनी देओल ने जानबूझकर ऐसा किया है। इस सीन के बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई भी हुई थी।