भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कई शीर्ष पहलवानों यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहलवानों के प्रदर्शन का आज 16वां दिन है। बीते दिनों दिल्ली पुलिस संग पहलवानों की झड़प हुई थी। जिसमें 4 पहलवान घायल हो गए थे। झड़प के बाद बजरंग पूनिया ने पूरे देश से जंतर मंतर पर एकजुट होने की अपील की थी। जिसके बाद से लगातार पहलवानों को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। अब इस धरने में धीरे-धीरे किसान भी शामिल हो रहे हैं।
हरियाणा और पंजाब से हजारों की संख्या में किसान जंतर-मंतर पहुंचे हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पहन प्रिया दत्त ने पहलवानों के समर्थ में ट्वीट किया है। प्रिया दत्त का कहना है कि यह बेहद शर्मनाक है कि जो हमारे देश के लिए मेडल ला रहे हैं, उन्ही के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।
प्रिया दत्त ने किया ट्वीट
जानी-मानी राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘यह देखना शर्मनाक है कि हमारी महिला पहलवानों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, वे हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हैं और पदक लाती हैं और उनकी सुरक्षा और सुरक्षा की वास्तविक चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। मुझे अपने पिता की याद आती है,कैसे खेल मंत्री के रूप में उनकी प्राथमिकता संघ नहीं बल्कि एथलीटों का कल्याण था।’
दो बार सांसद रह चुकी हैं प्रिया दत्त
बता दें कि प्रिया दत्त का जन्म 28 अगस्त 1966 में नरगिस और सुनील दत्त के घर हुआ था। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के सोफिया कॉलेज से समाजशास्त्र से बीए किया. इसके बाद प्रिया दत्त ने टेलीविजन प्रोडक्शन में सेंटर फॉर मीडिया आर्टस, न्यूयॉर्क से पोस्ट डिप्लोमा किया। उन्हें हमेशा से ही राजनीति और समाज सेवा में रुची थी। इसलिए सुनील दत्त की मृत्यू के बाद साल 2005 में वह पहली बार राजनीति में आई और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना उम्मीदवार को एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता।
इसके बाद प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से 2009 में सांसद बनीं। हालांकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता पूनम महाजन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। प्रिया दत्त अक्सर महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाती नजर आती हैं। इसके अलावा वह समय-समय पर गणेश विसर्जन के बाद समुद्र के किनारे की सफाई, अस्पताल जाकर मरीजों की हालचाल पूछना और गरीबों को कपड़े बांटते हुई दिख जाती हैं। मुंबई दंगों के दौरान प्रिया दत्त ने मुंबई में मुस्लिम शरणार्थियों के लिए काम किया है।