पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर के बाहर लगे खालिस्तान के नारे को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आम आदमी पार्टी का विरोध हो रहा है। कुमार विश्वास पैरोडी नाम के यूजर ने भी इसका वीडियो शेयर करते हुए पंजाब की ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा है। पैरोडी अकाउंट से लिखा गया,”पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद करवा के गुजरात में तिरंगा ले के डोल रहा हूं। नमस्कार जी मैं ( समझ गये तो टैग करे ) रहा हूं।”

इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया है। रवि चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा,”पंजाब में खालिस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं कुछ बोलना चाहोगे या नहीं, पंजाब में भी 10-20 भारतीय झंडे लगवादो। देश का कैसा कानून है? पंजाब पुलिस के सामने ही भारत के विरुद्ध खालिस्थान के नारे लगाये जा रहे हैं, और देश का कैसा विपक्ष है कैसे नेता है जो विरोध नहीं करते।”

नारायण सुथार ने लिखा,”ऐसे लोग हमारे देश का मजाक बना रहे हैं। भारत की राजनीति शिक्षित होनी चाहिए और सुव्यवस्थित होनी चाहिए। हमारे देश में धीरे-धीरे अनुशासन लुप्त हो रहा है और बिना अनुशासन के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता।”

वर्षा सारसवत ने लिखा,”अरे तुम क्या इंसान हो यार, अब सुधर भी जाओ। क्या करवा के मानोगे। पंजाब को पाकिस्तान बना के छोड़ोगे। क्या मालूम, दोंनों का पहला अक्षर भी प है, दोनों एक तो नहीं है ना।”

डॉक्टर सीमा कुमारी ने लिखा,”केजरीवाल जी की नजर अब गुजरात पर है। पंजाब तो संभल नहीं रहा है, ये दोहरी रूप AAP का चित्र दिख रहा है पंजाब में खालिस्तान यात्रा और गुजरात में तिरंगा यात्रा, बहुत हो चुकी अब अरविंद केजरीवाल जी जो हालत पंजाब का हुआ है। इसका 100% दोषी आप है। सच सामने आ रहा हमेशा।”

आपको बता दें कि पंजाब में 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर भिंडरावाले और खालिस्तान के समर्थन में कथित तौर पर रैली निकाली गई और नारे लगाए गए। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। लोगों की भीड़ ने मंदिर परिसर में खालिस्तान के नारे लगाते हुए खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लहराए।