बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कभी भी सामने वाले की टांग खिंचाई का कोई मौका नहीं छोड़ते। अकसर इवेंट्स या फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहरुख मस्ती मजाक करते ही रहते हैं, कभी अपने कोस्टार्स के साथ तो कभी पत्रकारों या फैंस के साथ। ऐसा ही एक मौका था जब शाहरुख की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान उनके साथ एक लाइव इवेंट पर पहुंची थीं। शाहरुख ने तब सबके सामने गौरी खान का मजाक उड़ाया था।
दरअसल, डी’डेकोर के एक इवेंट के दौरान किसी ने कपल से पूछा कि वह ईद के मौके पर क्या खास करने वाले हैं? ऐसे में फनी अंदाज में शाहरुख ने सवाल का जवाब भी दिया था और साथ ही साथ पत्नी गौरी की टांग खिंचाई भी कर दी थी। सुपरस्टार ने कहा था कि ‘इस बार हम कोशिश करेंगे कि ईद पर नमाज पढ़ें और गौरी हमारे लिए बिरियान बनाए।’ इसके बाद शाहरुख स्माइल करने लगे। गौरी खान भी हंस पड़ीं, तभी गौरी खान बोल पड़ीं- ‘इंशाल्लाह।’
ऐसे ही एक बार गौरी खान ने भी पति शाहरुख खान को लेकर रिवील किया था कि शाहरुख बहुत कमाल के कुक हैं। लॉकडाउन में शाहरुख ही थे जिन्होंने अपने घर में खाना बनाया। दरअसल, लॉकडाउन में ‘आत्मनिर्भर’ होने के चलते गौरी खान ने बताया था कि घर में मेड नहीं थी ऐसे में शाहरुख ही खाना बनाया करते थे और तीनों बच्चों के साथ गौरी खाना खाती थीं।
View this post on Instagram
गौरी ने बताया था- ‘लॉकडाउन के समय हम बाहर से खाना मंगाने से भी डर रहे थे। ऐसे में बाहर से खाना तो आ नहीं रहा था। तो घर में खाना शाहरुख बना रहे थे। और हम बस एंजॉय कर रहे थे। शाहरुख को कुकिंग का बहुत शौक है और हमें खाने का।’
शाहरुख खान को कई बार अपने को स्टार्स के अलावा फिल्ममेकर्स का भी मजाक उड़ाते देखा गया है। ऐसे ही एक बार शाहरुख खान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गए थे। कपिल ने दिल्ली में शो किया था, जिसमें शाहरुख खान भी मौजूद थे।
ऐसे में शाहरुख खान से कपिल ने दिल्ली की जनता के सामने ढेरों बातें की थीं। बताते चलें शाहरुख दिल्ली से ही हैं। तो दिल्ली को लेकर कपिल ने शाहरुख से कई मजाकिया बातें की थीं।