मशहूर एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा को बिग बॉस 16 से प्रसिद्धि मिली, जल्द ही एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने जनसत्ता से बात करते हुए कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भी नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना किया है मगर उन्हें ज्यादातर अच्छे लोग मिले हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आप अच्छे होते हैं तो लोग आपके साथ गलत नहीं करते हैं। एक्ट्रेस ने गोल्ड डिगर कहे जाने पर भी बात की है।

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं सौंदर्या शर्मा

एक्ट्रेस ने कहा, ”ये सबसे आसान चीज है स्टारकिड्स को टारगेट कर देना। अगर आपकी किस्मत में वो लिखा है ना तो स्टारकिड्स तो क्या कोई तोप आपसे कुछ नहीं छीन सकती, हर कोई इतना परफेक्ट है ना पर सबकी अपनी अपनी जगह है, अब जितना लिखा है उतना ही होगा। कारण कुछ भी बोलो। ये सब सब्जेक्टिव है, मैं नहीं कहूंगी कि किसी के साथ ये नहीं हुआ है। मेरे साथ भी ये हुआ है, फिर भी मैं ये बात बोल रही हूं, ठीक है उन लोगों को प्रिवलेज है प्लेटफॉर्म की, हमको प्लेटफॉर्म बनाना पड़ता है। उसके बाद आपके अंदर टैलेंट ही नहीं है, तो वो स्टारकिड होकर भी क्या करेगा? उनकी फिल्म फ्लॉप हुई तब भी काम मिलता रहेगा, लेकिन हम क्या कर सकते हैं अगर कोई उस प्रिवलेज के साथ पैदा हुआ है। उसके लिए क्या ही आप कर सकते हैं, आप मेहनत करो। सब आउटसाइडर मेहनत करते हैं मगर हर वक्त आप वही बात नहीं बोल सकते हैं।”

कास्टिंग काउच रियल है मगर…

सौंदर्या ने कहा, ”कास्टिंग काउच की भी बहुत सी चीजें हैं, अगर आप आज किसी से हाथ नहीं मिलाना चाहेंगे तो कोई आपसे हाथ मिलाएगा? मैं ये बोल रही हैं जिसने एकदम आउटसाइडर होकर काम शुरू किया है, मुझे भी ऑब्जेक्टिफाई किया गया है। मुझे तो कितना कुछ बोला गया डायरेक्टर की तरफ से और कितने बड़े डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर ने बोला है, फाइनल स्टेज पर। तुम तो किसी स्टारकिड को डेट नहीं कर रही हो, एक्टर को डेट नहीं कर रही हो। तुम्हें क्या लगता है सुंदर होने से, एक्टिंग का कोर्स करने से कुछ हो जाएगा? ये हर इंडस्ट्री में है, सिर्फ यहां नहीं है ये चैलेंज। कहां कहां क्या क्या होता है? गंदी मेंटैलिटी के लोग हैं लेकिन अच्छे लोग भी हैं। मुझे तो कितने अच्छे लोग मिले। काम देखो जब आए तब आए, मुझे लगता है आप जैसे होते हैं आपको वैसे ही लोग मिलते हैं।”

गोल्डडिगर होने के सवाल पर बोलीं सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या का कई लोगों ने साजिद खान के साथ नाम जोड़ा वहीं कई लोगों ने उन्हें गोल्डडिगर कहा, इन सवालों का जवाब देते हुए सौंदर्या ने जनसत्ता से कहा, ”साजिद खान तो मेरे बड़े भाई जैसे हैं वो मैं पहले भी क्लैरिफाई कर चुकी हूं, मैंने ये भी कहा था कि लीगल एक्शन लूंगी जो मैं लेने वाली हूं। और गोल्ड डिगर मैं सडेनली बिग बॉस के बाद बन गई? हम लोग पागल थोड़ी हैं, मैं कितनी फिल्में साइन कर चुकी होती, गोल्डडिगर होकर। नहीं पड़ता अफेक्ट, ये लोगों की फ्रस्टेशन है, जिन्हें काम नहीं मिलता अब मैं अपना काम छोड़कर फ्रस्टेट हो जाऊं। तो मुझसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं है। लोगों के पास पैसा आता है तो चिढ़ते हैं फेम मिलता है तो चिढ़ते हैं, मैं घर बैठ जाऊं तो खुश रहूंगी।”

screen

यहां पढ़िए सौंदर्या ने जब बताया कि डेंटिस्ट होकर उन्होंने पान मसाला का एड क्यों किया

शर्मा जी की बेटी हूं- सौंदर्या शर्मा

जब सौंदर्या से पूछा गया कि उनकी फैमिली का उनके काम को लेकर क्या रिएक्शन रहता है तो एक्ट्रेस ने कहा, ”पहले तो वो बहुत अपसेट थे, मैं एक ब्राह्मण परिवार की हूं ना, एक कंजर्वेटिव फैमिली से, जिनके लिए एजुकेशन सब कुछ है, घर में सब आईएएस हैं टीचर हैं, इंजीनियर हैं, मैं पहली डॉक्टर और पहली एक्टर हूं अपने हिस्ट्री ऑफ जेनरेशन में। मेरे लिए बहुत जिम्मेदारी की बात हो जाती है, शर्मा जी की बेटी। पहले उनको बहुत था कि कोई इसे दिमाग से भटका रहा है, अब उन्होंने देखा ना कि मेहनत कर रही है, चीजें हो रही हैं। पहले वो टेंशन में रहते थे, परेशान रहते थे। यहां कि जो चीजें हैं नेपोटिज्म और भी 50 चीजें, तो क्या करेंगे वो घबरा जाते हैं, अब तो चिल्ड आउट हो गए हैं। और मैं झूठ नहीं बोलती जो है सामने है, तो उनको वो विश्वास आ गया है।”

यहां पढ़ें बिग बॉस को लेकर क्या बोलीं सौंदर्या शर्मा

/