Sopore Encounter, Vishal Dadlani, Sambit Patra: सोपोर में सुरक्षा बलों पर हमले की घटना पर देश भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहा हैं। इस घटना के बीच 3 साल के बच्चे की एक दिल दहला देने वाली तस्वीर भी काफी चर्चा में है। संबित पात्रा ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिस पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा और सिंगर विशाल ददलानी ने भी रिएक्ट किया। उस रिएक्शन का जवाब संबित पात्रा ने एक लाइव डिबेट के दौरान दिया।
संबित पात्रा द्वारा दिया गया जवाब जब विशाल ददलानी ने देखा तो उन्होंने भी उस वीडियो को रीट्वीट कर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा- ‘वाह शेरू! चाइना का भी नाम लेकर दिखा ना?’ विशाल ने आगे अपने पोस्ट में कहा- ‘उन्होंने 20 सिपाही मारे, 76 को घायल किया। अब भी भारत की जमीन पर डेरा जमाए बैठे हैं। अंकल बोले वो आए ही नहीं। चाइना तो बोला नहीं जाता, लाश की फोटो छाप कर ध्यान भटका रहे हैं। वैसे कश्मीर में सरकार किसकी है?’
विशाल ददलानी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘खान मार्केट गैंग का एक चम्पू तू भी है मूर्ख ददलानी।’ एक यूजर ने लिखा- ‘टकले अपने सर ले जाकर कहीं पत्थर से फोड़ ले तुझे ज्यादा तकलीफ हो रही है इतना ही राजनीति करना है तो गाना छोड़ दे वैसे भी गाना नहीं आता तुझे।’ एक ने लिखा- ‘आप बस “चोर” बोलिए हिमायती भक्तुरियन्स आ जाएंगे बचाने। समझते तो वो भी हैं पर हाय री चाटुकारिता!!!’ एक यूजर ने मस्ती लेते हुए लिखा- ‘सर जी कश्मीर तो लिखना आता नहीं और चले हैं सही ग़लत बताने। अर्बन नक्सलियों का दाना पानी क्या बन्द हुआ, अब बरसाती मेंढकों की तरह टर्र टर्र करके बहार आने लगे।’
वाह शेरू! "China" का भी नाम लेकर दिखा ना?
उन्होने 20 सिपाही मारे. 76 को घायल किया. अब भी भारत की ज़मीन पर डेरा जमा के बैठे हैं. अंकल बोले वो आए ही नहीं.
"China" तो बोला नहीं जाता. लाश की फ़ोटो छापकर ध्यान भटका रहा है.
"धिक्कार-योग्य"!
वैसे कशमीर में सरकार किस्की है? https://t.co/AxCZgKMjpC
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) July 1, 2020
बता दें, लाइव डिबेट में संबित पात्रा ने कहा था- ‘ये फोटो विश्व के हर घर में हमें भेजना है। ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है, मैसेज है कि जिहाद औऱ पाकिस्तान भारत के साथ क्या कर रहा है। कुछ लोग मेरे ऊपर पत्थरबाजी कर रहे हैं। इस फोटो को जब मैंने ट्वीट किया तो दीया मिर्जा बाहर निकल कर आ गईं, ददलानी कौनसा है वो ददलानी निकल कर आ गया। शेम शेम कह रहे हैं। दीया जी कहां गई आपकी वो बॉलीवुड गैंग जो प्लैट पकड़ कर अशेम्ड ऑफ इंडियन कह रहे थे? लेकिन आप जेहाद के लिए अशेम्ड क्यों नहीं हैं?’