Sooryavanshi Release Date: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को थियेटर्स में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रविवार को फिल्म के रिलीज डेट को घोषणा की। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कोरोनावायरस के कारण फ़िल्म के रिलीज में हुई देरी को दिखाया गया है।

अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमने आपसे एक सिनेमाई एक्सपीरियंस का वादा किया था और आपको वही मिलने भी वाला है… अब इंतजार खत्म हुआ। आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी विश्वभर के सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज़ हो रही है।’

अक्षय कुमार कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का इंतजार पिछले साल से ही दर्शकों को है। यह फ़िल्म पहले 24 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज़ रोक दी गई। बाद में कहा गया कि फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। लोगों ने कहा कि फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा लेकिन मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया। आखिरकार अब इस फिल्म को 30 अप्रैल को थिएटर में देखा जा सकेगा।

 

अक्षय कुमार इस फिल्म में DCP सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं जो मुंबई में आतंकवादी हमलों की एक सीरीज को रोकने के लिए मिशन पर निकला है।

 

अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में बोलते हुए पहले बताया था, ‘रोहित ने बेहद ही शानदार मूवी बनाई है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। अजय देवगन और मैंने साथ में ही करियर की शुरुआत की थी और आज हम यहां पहुंचे हैं जहां साथ में हमने कई फिल्में कर ली है। मुझे अच्छा लगता है जब कभी भी मुझे पुलिस की वर्दी पहनने को मिलती है। हम सब बड़े ही भाग्यशाली हैं क्योंकि इस तरह के शानदार रोल हमें करने को मिल रहे हैं।’

 

पुलिस किरदारों पर आधारित रोहित शेट्टी की यह तीसरी बड़ी फ़िल्म है। इससे पहले वो अजय देवगन के साथ सिंघम और रणवीर कपूर के साथ सिंबा बन चुके हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है।