सलमान खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर का तीन साल पहले सीमा सजदेह से तलाक हो गया था। शादी के 24 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। ऐसे में ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का हिस्सा रहीं सीमा सजदेह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तलाक और एक्स हसबैंड संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने रिश्ता टूटने को लेकर कहा कि सिर्फ एक अफेयर से शादी नहीं टूटती है। उन्होंने ये भी कहा कि तलाक के बाद अब वो मेंटली काफी ठीक भी हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने जेनिस सेकेरिया के यूट्यूब चैनल पर अपने रिश्ते और तलाक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि शादी में अफेयर कोई बड़ी बात नहीं होती है। किसी शादी के टूटने में ये कोई बड़ी वजह नहीं बनता है। सीमा ने कहा कि असली दिक्कत तब होती है जब पति-पत्नी आपस में लड़ते रहते हैं और हंसना भूल जाते हैं। उनका मानना है कि जब शादी में हर वक्त झगड़े होते हैं तो इसका असर बच्चों पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि उनका तलाक किसी अफेयर की वजह से नहीं हुआ है।
सीमा सजदेह बोलीं- ‘उस समय सोहेल को दोष देती’
शादी में अफेयर को लेकर सीमा सजदेह ने कहा कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि ये किस तरह का अफेयर था। सोहेल की एक्स वाइफ ने कहा कि अगर कोई किसी के साथ होते हुए भी दूसरे इंसान के बारे में सोच रहा है तो ये भी धोखा है। लेकिन डील ब्रेकर ये है कि वो दोनों अपनी लाइफ में कैसे बढ़ रहे हैं। सीमा का मानना है कि लाइफ छोटी है, इसे जियो और खुश रहो। उन्होंने हर मर्ज की दवा हंसी बताया और कहा कि जिसने हंसना छोड़ दिया तो समझ लो समझ खत्म हो जाता है।
शादी और तलाक को लेकर सीमा सजदेह ने कहा कि हर किसी को एक ऐसे मोमेंट पर पहुंचना चाहिए उस व्यक्ति को फिर से पसंद करें। उस इंसान से नफरत नहीं होनी चाहिए। सीमा ने कहा कि शादी में बहुत ही लापरवाह हो जाते हैं। तलाक को लेकर कहती हैं कि अगर उनसे उस समय पूछा गया होता तो वो हर बात के लिए सिर्फ सोहेल खान को ही गलत बतातीं।
सोहेल संग भागकर की थी शादी
सोहेल और सीमा सजदेह ने भागकर शादी की थी। उनकी शादी साल 1998 में हुई थी। सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई गई थीं। इसी बीच उनकी पहली मुलाकात सोहेल से हुई थी। सोहेल ने एक बार अपने लव स्टोरी के बारे में बताया भी था और कहा था कि वो उन्हें पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे। शादी के 24 साल बाद दोनों ने 2022 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
जिससे तोड़ी सगाई, उसी को डेट कर रहीं सीमा सजदेह
इसके अलावा सीमा सजदेह तलाक के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। तलाक के दो साल बाद खुलासा हुआ था कि वो विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। आपको बता दें कि सोहेल से पहले सीमा की विक्रम से शादी होने वाली थी और उनकी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, उन्होंने एक्टर से भागकर शादी कर ली थी। विक्रम संग डेटिंग की पुष्टि सीमा ने खुद ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में किया था। इस दौरान महीप कपूर भावना पांडे और नीलम कोठारी भी थीं। इस शो में उन्होंने खुलासा किया था कि वो जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं और अपनी टीम को उनसे मिलवाती भी नजर आई थीं।