ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2 दिन के लिए भारत आए हैं। पहले दिन उन्होंने गुजरात का दौरा किया। इस दौरान गुजरात की सड़कों को दोनों तरफ सफेद चादर से ढका गया था। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया है।

विवेक कापड़ी ने लिखा है,”12 साल आप गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, 8 साल से आप देश के प्रधानमंत्री हैं। फिर भी ऐसा क्या रह गया जिसे बोरिस जॉनसन को दिखाने में आपको शर्म आ रही है? कापड़ी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट्स की बरसात कर दी है।

अश्वनी कुमार ने लिखा,”जो लोग 60 वर्षों से सत्ता पर काबिज थे, उन्होंने ही क्या करके दिखा दिया? आप 15 वर्षों का हिसाब मांगते हैं लेकिन 60 बरसों के राज पर चुप्पी साध लेना चाहते हैं। जो कुछ हुआ है, उसपर कुछ नहीं कहना लेकिन जो नहीं हुआ उसका राग अलापते रहना है! अपनी वक्रदृष्टि यूंही बनाए रखें।” एक यूजर ने लिखा,”हैरानी की बात ये है कि शहरी नक्सली कभी नहीं बदलते। पुल पर रेनोवेशन का काम चल रहा था, आएं और देखें।”

अशोक शेखावत ने लिखा,”चादर में ढका हुआ गुजरात का विकास!” मुहम्मद मोजीब ने लिखा,” मतलब ये की चादर अभी भी फटी हुई है। 20 सालों में एक चादर तक सही ना कर सके।” आलोक पांडे ने लिखा,”ये क्या छुपा रहे हो? आज नहीं तो कल सच सामने आयेगा और आ रहा है। लेकिन अभी हिंदू अपने धर्म की रक्षा कर रहा है जिस दिन उसके दिमाग से फितूर निकल जाएगा, फिर वो सीधा कुर्सी से नीचे उतार देंगे आपको।”

कुलदीप बिष्ट ने लिखा,”ये तो भगवान कृष्ण हैं जो भी करेंगे, ठीक करेंगे। छल से करेंगे तो भी पुरुषार्थ कहलाएंगे।”सिरिल ए मेंडोंसा- कांग्रेस आरजी समर्थक ने लिखा,”प्रिय कापड़ी सर, आपकी बहादुरी को सलाम। मैं कई दिनों से आपके ट्वीट देख रहा हूं आप केवल मीडियाकर्मी हैं जो लगातार नरेंद्र मोदी से उनकी सरकार के हर कुकर्मों पर प्रासंगिक सवाल पूछ रहे हैं।आशा है कि आप से और भी कई प्रेरणाएं प्राप्त होंगी।”

बता दें कि बीते कुछ दिनों से विनोद कापड़ी प्रधानमंत्री को लेकर लगातार तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। दिल्ली की जहांगिरपुरी में हुई हिंसा के बाद अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि खुद पीएम मोदी को बुलडोजर पर बैठकर आना चाहिए था।