Akshay Kumar Sky Force Movie Review, Rating Updates: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्काई फोर्स’ आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजन है। इस मूवी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं। फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं। इस फिल्म के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
‘स्काई फोर्स’ सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय और वीर इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड है। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी है ये मूवी और पढ़ते हैं इसका रिव्यू।
अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं गणतंत्र दिवस के मौके पर आप ये फिल्म देख सकते हैं।
Sky Force Movie Review LIVE: अक्षय कुमार ने कमाल का काम किया है। वीर पहाड़िया भी अपने काम से प्रभावित करते हैं। निम्रत कौर के किरदार में डेप्थ नहीं थी। सारा अली खान औसत हैं। शरद केलकर पाकिस्तानी एयर फोर्स अधिकारी के रोल में यादगार हैं।
Sky Force Movie Review LIVE: फिल्म के अंत में लता मंगेशकर की आवाज में ऐ मेरे वतन के लोगों गाना बजता है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Sky Force Movie Review LIVE: डांस नंबर को छोड़ दिया जाए तो फिल्म के गाने अच्छे हैं। मनोज मुंतशिर और इरशाद कामिल ने फिल्म के देशभक्ति गाने लिखे हैं।
Sky Force Movie Review LIVE: IAF अधिकारियों के बीच का बॉन्ड भी फिल्म में मिसिंग दिखा जिस तरह की केमिस्ट्री हमने बॉर्डर या अग्निपंख जैसी फिल्मों में देखा है।
Sky Force Movie Review LIVE: सारा अली खान और वीर पहाड़िया एक्स कपल रह चुके हैं फैंस उन्हें साथ देखना चाहते थे, मगर दोनों को साथ में बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिला। जबकि इसका स्कोप था।
Sky Force Movie Review LIVE: फिल्म का वॉर सीन भी एवरेज है। वॉर सीन में भी हमें वैसा स्ट्रेस नहीं होता है जैसा हमने विक्की कौशल की फिल्म उरी में देखा था।
Sky Force Movie Review LIVE: संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने स्काई फ़ोर्स का निर्देशन किया है। ये एक औसत फिल्म है जिससे इमोशनली आप ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।
Sky Force Movie Review LIVE: फिल्म का डांस नंबर बोरिंग है मगर शइरशाद कामिल और मनोज मुंतशिर के लिखे देशभक्ति गाने शानदार हैं। इसके अलावा फिल्म खत्म होने पर जब लता मंगेशकर की आवाज में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाना बजेगा तो आपकी आंखों से आंसू आ जाएंगे।
Sky Force Movie Review LIVE: IAF अधिकारियों के बीच का बॉन्ड भी फिल्म में मिसिंग दिखा जिस तरह की केमिस्ट्री हमने बॉर्डर या अग्निपंख जैसी फिल्मों में देखा है। वहीं फिल्म के वॉर सीन में भी हमें वैसा स्ट्रेस नहीं होता है जैसा हमने विक्की कौशल की फिल्म उरी में देखा था।
Sky Force Movie Review LIVE: स्काई फोर्स में सारा अली खान के पास करने के लिए कुछ था नहीं उन्हें बस परेशान प्रेग्नेंट लेडी दिखना था। वो अक्षय के किरदार से मदद मांगती हैं। वीर और सारा की केमिस्ट्री दिखाने के लिए फिल्म में स्कोप था मगर वो इसमें मिसिंग लगा।
Sky Force Movie Review LIVE: सारा अली खान और वीर पहाड़िया रिलेशनशिप में रह चुके हैं ऐसे में पब्लिक उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक थी। हालांकि फिल्म में दोनों बहुत कम साथ दिखे हैं और दोनों साथ में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
Sky Force Movie Review LIVE: स्काई फोर्स का क्लाईमैक्स अच्छा है, आखिरी के 20 मिनट में फिल्म आपको रुला देगी। मगर उसके अलावा फिल्म औसत है।
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने स्काई फोर्स का निर्देशन किया है, मगर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म कनेक्शन बनाने में कामयाब नहीं होती और आप इस फिल्म से इमोशनली नहीं कनेक्ट कर पाएंगे।
फिल्म का फर्स्ट हाफ कहानी को बुनने में खत्म हो जाता है, देखना होगा कि फिल्म का सेकेंड हाफ कैसा है।
Sky Force Movie Review LIVE: ओम आहूजा, टैबी को छोटे भाई जैसा मानता है और वो एक मिशन में लापता हो जाता है तो उसकी वाइफ गीता यानी कि सारा अली खान उससे मदद मांगने के लिए आती है।
Sky Force Movie Review LIVE: स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर टाइगर स्क्वाड्रन लीडर ओम आहूजा का रोल निभाया है, वहीं वीर पहाड़िया टीके विजया उर्फ टैबी के रोल में हैं।
Sky Force Movie Review LIVE: वीर पहाड़िया ने फिल्म में ए बी देवैया से प्रेरित रोल किया है। उन्होंने शहीद की फैमिली के साथ फिल्म देखी।
Sky Force Movie Review LIVE: स्काई फोर्स में अक्षय कुमार इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर टाइगर स्क्वाड्रन लीडर ओम आहूजा के रोल में हैं, वहीं वीर पहाड़िया ने एयरफोर्स अधिकारी टीके विजया उर्फ टैबी का रोल निभाया है। टैबी, टाइगर को बड़े भाई और गुरु जैसा मानता है।
Sky Force Movie Review LIVE: स्काई फोर्स की कहानी 7 सितंबर, 1965 को सरगोधा में पाकिस्तानी वायु सेना पर एयर स्ट्राइक करने वाले IAF विंग के टाइगर स्क्वाड्रन पर आधारित है। यह आदमपुर, हलवारा और पठानकोट क्षेत्र में हुए हमले का बदला था।
Sky Force Movie Review LIVE: 'स्काई फोर्स' में भारतीय वायु सेना के बलिदान और वीरता की कहानी है, मगर बड़े पर्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ वॉर देखना अब बोरिंग हो चुका है।
Sky Force Movie Review LIVE: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट र बेस्ड है, जिसमें एक एयरफोर्स ऑफिसर को 23 साल बाद सम्मान मिलता है।
Sky Force Movie Review LIVE: फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने स्काई फोर्स पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है। दोनों ही फिल्में एयर फोर्स पर बेस्ड हैं।

क्या रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स वर्थ वॉच है? यहां पढ़िए फिल्म का पूरा रिव्यू
Sky Force Movie Review LIVE: अक्षय कुमार का साथ इस बार वीर पहाड़िया दे रहे हैं, वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। ये उनकी डेब्यू फिल्म है।
Sky Force Movie Review LIVE: अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति फिल्म में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में हैं।
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'स्काई फोर्स' ने एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2D हिंदी शो से 3.63 करोड़ रुपये और IMAX 2D स्क्रीनिंग से 14 लाख रुपये का अतिरिक्त कारोबार किया है। ऐसे में इसकी कुल कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है।
अपनी डेब्यू मूवी 'स्काई फोर्स' की रिलीज से पहले वीर पहाड़िया ने निर्माता अमर कौशिक के साथ जाकर महाकाल के दर्शन किए थे और उनका आशीर्वाद भी लिया।
‘स्काई फोर्स’ की रिलीज से पहले इसकी एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म देखी और इसकी तारीफ भी की। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय वायु सेना की इस कहानी को दिखाने करने के लिए अक्षय, वीर पहाड़िया और निर्माता दिनेश विजन की सराहना की। राजनाथ सिंह, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी से टीम को सम्मान मिला।
स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग में अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा ने भी हिस्सा लिया। वह अपने दोस्त वीर को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान नीसा ने फिल्म को सुपरहिट बताया।