कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद क्वारंटाइन में समय गुजार रहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। गौरतलब है कि कनिका कपूर पर जान बूझकर अपनी ट्रेवल हिस्ट्री चुराने और कोरोना को फैलाने का आरोप लगा था। अब कनिका कपूर ने कोरोना को फैलाने वाले सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी बल्कि इसलिए चुप थी कि मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है।
कनिका ने लिखा- ‘मुझे पता है कि, मेरे बारें में कई कहानियां बनाईं गई। कुछ बातें तो इस वजह से भी ज्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप रही। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी। मैं इस बात को जानती थी कि लोगों को गलतफहमी हो गई है और गलत जानकारी दी गई है। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें। मैं अपने परिवार, दोस्त व प्रशंसकों केा बहुत धन्यवाद कहती हूं। जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी।
कनिका कपूर ने आगे लिखा कि वह फिलहाल अपने माता पिता के साथ लखनऊ के घर में हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सिंगर ने कोरोना को फैलाने और जांच संबंधी बातों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘जब 10 मार्च को मैं लंदन से मुंबई आई थी, तब एयरपोर्ट पर जांच भी गया था। कनिका ने कहा कि 14 और 15 मार्च को उन्होंने एक मित्र के यहां दोपहर और रात का भोजन किया।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने कोई पार्टी आयोजित नहीं की थी और मैं एकदम स्वस्थ थी। उस समय क्वारैंटाइन में रहने के संबंध में कोई एडवायजरी नहीं थी। इसके बाद जब वह मुम्बई से लखनऊ आईं, तब भी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। न ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। उस समय स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी, इसलिए कुछ कार्यक्रमों में गई थी।’
कनिका कपूर ने लिखा है कि जिस पार्टी की को आयोजित करने की बात कही गई वह मैंने आयोजित नहीं की थी। लिखा, ‘ 17 मार्च को जब उन्हें कुछ परेशानी हुई, तब खुद से कोरोना वायरस टेस्ट कराने को कहा था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 मार्च को अस्पताल चली गई।’ कनिका ने लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें। इंसान पर नाकरात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती। मैं उन चिकित्सकों और नर्सों का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण समय में मेरा पूरा ध्यान रखा।’’