श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के ‘यौन शोषण’ पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती है। 16 मार्च को नोटिस भेजने के बाद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है।
काफी इंतजार के बाद पुलिस की राहुल गांधी से मुलाकात हो पायी। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो गई है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा कि वो जानकारी देंगे।
अब इस पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया है और कहा कि राहुल गांधी सहित सभी विपक्ष के नेताओं को फांसी दे देनी चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विनोद कापड़ी ने किया ट्वीट
जाने माने फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं…भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के बारे में दिए गए एक बयान का सच जानने पहुंचे हैं…इस मामले में दिल्ली पुलिस राहुल को नोटिस भी भेज चुकी है। इस पर विनोद कापड़ी ने लिखा कि राहुल गांधी और हर विपक्षी नेता को सीधे फांसी पर ही लटका देना चाहिए। क़िस्सा ही ख़त्म करो।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या कानूनी जवाबदेही केवल हमारे लिए है ? क्या ये गाँधी भगवान हैं ?’ सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘संविधान और कानून से बड़ा कोई नहीं है विनोद। पुलिस वहां राहुल को अरेस्ट करने नहीं पहुंची जानकारी ले ने के लिये पहुंची है ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा ….तो इसकी मांग जल्दी से सुप्रीम कोर्ट में कर दो फिर क्योंकि फांसी तो वही देता है ना।’
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन कहा था कि ‘कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं। तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे। पुलिस को इस बार में मत बताइए, वर्मा हमें और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।’ बयान को लेकर पुलिस की एक टीम 15 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस देने गई थी। टीम ने वहां 3 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन राहुल नहीं मिले।