मशहूर बॉलीवुड एक्टर और टीवी होस्ट शेखर सुमन के जीजा और नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय कुमार 22 दिनों से लापता हैं। उनकी बहन सलोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस 22 दिनों से उनकी खोज कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। शेखर सुमन से बहन की हालत देखी नहीं जा रही है और उन्होंने सीबीआई मदद की मांग की है।

शेखर सुमन ने बिहार पुलिस पर निकाला गुस्सा

शेखर सुमन का कहना है कि पुलिस कह रही है कि वो अपना काम कर रही है लेकिन कोई आदमी ब्रिज से गायब है और उसका 22 दिन से कोई अता-पता नहीं है, कोई सुराग नहीं मिला है। इस बात को कोई कैसे पचा सकता है। सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। संजय आखिरी बार 1 मार्च को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर पटना के गांधी सेतु पर नजर आए थे, वहां से वो कहां गए अभी तक इसके बारे में कोई खबर नहीं मिली है। शेखर सुमन का कहना है कि इसके पीछे बड़ी लापरवाही है कि वहां सीसीटीवी नहीं था। वहां कैमरा लगा होता तो पता चलता है कि ओवरब्रिज पर उनके साथ क्या हुआ?

क्या डॉक्टर संजय ने की है खुदकुशी?

पुल से गायब होने की वजह से सवाल उठने लगे कि क्या डॉक्टर संजय ने पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली? इस पर शेखर सुमन का कहना है कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं। वो सीधे-सादे इंसान हैं न उनकी किसी से दुश्मनी है न ही वो किसी टेंशन में थे। इसलिए खुदकुशी की बात सच नहीं हो सकती है।

शेखर सुमन ने बताया अपनी बहन का हाल

शेखर सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बहन की हालत बहुत खराब है। वो मुझसे लिपटकर रोने लगी और सिर्फ एक ही बात कह रही है ‘मेरे पति को वापस ला दो’।

शेखर सुमन ने बिहार के सीएम से लगाई गुहार

शेखर सुमन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी कुमार से गुहार लगाई है, और सीबीआई जांच की मांग की है।