ओटीटी पर इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं और हो चुकी हैं। इस वीकेंड पर आपके पास ओटीटी पर देखने के लिए कई सारे ऑप्शन होने वाले हैं। सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी इस हफ्ते प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
इसके अलावा कई ऐसी फिल्में हैं जो सीधा ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं। आज हम आपको वीकेंड में बिंज वॉचिंग के लिए कई फिल्मों ते नाम बताने जा रहे हैं। जिनमें सुनील शेट्टी की ‘हंटर’ भी शामिल है।
पठान/Pathaan
शाहरुख खान की फिल्म Pathaan 22 मार्च से ओटीटी के प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है। वर्ल्डवाइड ‘पठान’ ने 1028 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, इसके बाद अब ओटीटी पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में स्ट्रीम हो रही है।
चोर निकल के भागा/Chor Nikal Ke Bhaga
यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ हाईजैक थ्रिलर है और इसमें रोमांस भी भरपूर दिखाया गया है। यामी इसमें एयर होस्टेस के किरदार में हैं और सनी को बिजनेस मैन दिखाया गया है। फिल्म काफी सस्पेंस और थ्रिल से भरी है। ये 24 मार्च को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है।
हंटर/Hunter
प्रिंस धीमान और आलोक बतरा की ये सीरीज सस्पेंस थ्रिलर है। जिसमें सुनील शेट्टी मुख्य किरदार में हैं। इसमें सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम सिन्हा दिखाएं हैं और इसमें राहुल देव, ईशा देओल और बरखा बिष्ट भी हैं। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं, जो आपका ध्यान बांधे रखने के लिए काफी हैं। ये 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो चुकी है।
कंजूस मक्खीचूस/Kanjoos Makhichoos
‘कंजूस मक्खीचूस’ में कुणाल खेमू, श्वेता त्रिपाठी और पीयूष मिश्रा हैं। ये एक मिडल क्लास की कहानी है, जो फुल कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। इसमें कुणाल जमनाप्रसाद पांडे के किरदार में दिखाए गए हैं। जो अपने पिता को चार धाम यात्रा पर ले जाता है। ये फिल्म जी5 पर 24 मार्च को रिलीज हो रही है। इसे विपुल मेहता ने डायरेक्ट किया है।