मशहूर सिंगर आतिफ असलम एक बार फिर पिता बन गए हैं। सिंगर के घर बेटी का जन्म हुआ है, इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने फैंस को दी है। इस्टाग्राम पर उन्होंने बेटी के चेहरे की झलक शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है। फैंस और करीबी दोस्त उन्हें पिता बनने पर ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
आतिफ ने बेटी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसका चेहरा पूरी तरह से नजर नहीं आ रहा है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है,”आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेबी और सारा दोनों एकदम ठीक हैं। हमारे लिए दुआएं करें। हालिमा आतिफ असलम की तरफ से रमादान मुबारक।”
बता दें कि आतिफ असलम और उनकी पत्नी सारा टीचर हैं और दोनों ने साल 2013, 29 मार्च को लाहौर में शादी की थी। बेटी से पहले उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम अब्दुल अहाद और अर्यान असलम है।
वैसे तो आतिफ एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, लेकिन इंडिया में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट गाने दिए हैं। रणबीर कपूर का ‘तू जाने ना’, ‘तेरा होने लगा हूं’, सलमान खान की फिल्म का गाना ‘दिल दिया गल्लां’ और ‘पहली नजर में’, ‘बाखुदा तुम्ही हो’,’वो लम्हे वो बातें’ जैसे कई सुपरहिट गाने आतिफ ने फैंस को दिए हैं।
आतिफ दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं। साल 2017 में उनके गाने ‘ताजदार-ए-हरम’ का वीडियो यूट्यूब पर देश का पहला यूट्यूब वीडियो बन गया था, जिसे 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था। वीडियो पर साड़े 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और इसे लाखों बार शेयर किया गया था।
इस गीत को वास्तव में हकीम मिर्जा मदनी ने लिखा था और सबरी बंधुओं ने कंपोज किया था। कोक स्टूडियो में इसका रीमेक आतिफ असलम ने गाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।