धर्मेंद्र के फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं, हर कोई उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है। इसी बीच शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी हेमा मालिनी से मुलाकात करने पहुंचे। शत्रुघन सिन्हा ने उनसे मुलाकात की और धर्मेंद्र के हालचाल लिए। इसके साथ ही उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ हेमा भी हैं।

शत्रुघन सिन्हा ने एक्स पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे हैं। कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, “अपनी धर्मपत्नी पूनम सिन्हा के साथ हमारे बेहद प्यारे पारिवारिक मित्र, बेहतरीन इंसानों में से एक, स्टार/अभिनेत्री, उत्कृष्ट कलाकार, उच्चतम क्षमता वाली और एक योग्य सांसद हेमा मालिनी से मिलने, उनका अभिवादन करने और ईश्वर से प्रार्थना करने गया। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और हमने ‘उनके’ बड़े भाई और परिवार के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।”

शत्रुघन सिन्हा की पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट कर धर्मेंद्र की सेहत के लिए कामना की है। उनके फैंस लिख रहे हैं कि ही-मैन जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इसके साथ ही कुछ लोगों ने शत्रुघन सिन्हा की इस बात के लिए तारीफ की है कि वो इस मुश्किल वक्त में हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: ‘घटियापन की हदें पार कर दी है’, ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देख आदित्य धर पर भड़के ध्रुव राठी, बोले- ISIS के सिर कलम करने जैसा

बता दें कि धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने घर पर हैं और उनका घर पर ही ट्रीटमेंट चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फिनाले से पहले कुनिका को सरप्राइज देने पहुंचीं पोतियां, खुशी से रो पड़ीं एक्ट्रेस, जानें कब मिलेगा विनर

धर्मेंद्र को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। ये तक अफवाह फैल गई थी कि उनका निधन हो गया है। इस खबर पर हेमा मालिनी, ईशा देओल और सनी देओल की तरफ से रिएक्शन भी सामने आए। उन्होंने बताया कि एक्टर को लेकर फैली खबर झूठी है और उनकी सेहत में सुधार है। बता दें कि सनी देओल ने मीडिया के सामने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां देखें…