क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है। कुछ लोग जहां आर्यन खान पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं वहीं बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई लोग शाहरुख खान का समर्थन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाहरुख़ खान को जानबूझकर फ्रेम किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आर्यन खान पर कार्रवाई की आलोचना की है। उनका कहना है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड हमेशा आसान टारगेट रहा है।

NDTV इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री शुरू से ही आसान टारगेट रहा है। जब कुछ मुद्दों से ध्यान भटकानी हो, या बिगाड़नी हो तो फिल्म इंडस्ट्री उनके लिए फेवरेट हॉटस्पॉट रहा है। वो परेशानी पैदा कर देते हैं और वो देश का ध्यान खींच लेता है। बहरहाल, अभी जो हो रहा है, पहले ऐसा नहीं होता था। पहले के सुपरस्टार के बारे में ऐसी ख़बरें नहीं आती थीं।’

वो आगे बोले, ‘अभी जो खबर आ रही है, उसमें थोड़ी बहुत सच्चाई होगी लेकिन उसे जानबूझ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। जिन लोगों का भी नाम आया है, उन पर एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है। कई लोगों का मानना है कि जो मुद्रा एअरपोर्ट पर ड्रग्स पकड़ा गया और भी घटनाएं जो हो रहीं हैं देश में, उनसे ध्यान भटकाने के लिए…ये हमारा अच्छा, शरीफ और बढ़िया स्टार शाहरुख़ खान के बेटे को लेकर ये जो हंगामा हुआ है या किया गया है…जानबूझ कर…मैं समझता हूं ये साज़िश है लेकिन मैं ज्यादा नहीं बोल सकता हूं क्योंकि मामला अभी कोर्ट के अंदर है।’

उन्होंने कहा कि न तो आर्यन के ड्रग्स लेने के सबूत मिले और न ही पकड़ने के बाद उनका ब्लड और यूरिन टेस्ट किया गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘नवाब मलिक साहब ने एनसीबी पर या सरकारी एजेंसियों पर जो इल्जाम लगाया है वो बहुत गौर करने लायक है। मैं नहीं कह रहा कि सारी बातें सच होंगी लेकिन उसकी अच्छे से जांच होनी चाहिए।’

नवाब मलिक ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्यन खान मामले में एनसीबी और बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि क्रुज पर हुई रेड फर्जी थी और आर्यन खान के पास कुछ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन को फंसाने के लिए प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला वहां ले गए थे। इसलिए उन्हें छोड़ भी दिया गया।