12वीं कक्षा के इतिहास समेत कई विषयों की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कुछ चैप्टर हटाए हैं, जिन पर विवाद हो गया है।

कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई गलत। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए मुगलों को भारतीय बताया है। शशि थरूर के इस ट्वीट पर जाने माने फिल्ममेकर और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री भड़क गए है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

शशि थरूर के ट्वीट पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शशि भारत अमीर था, इसलिए मुगल अपनेगरीब कबीलों में वापस नहीं जाना चाहते थे। आपका तर्क कुछ ऐसा है जैसे कोई मिस्टर जी आपके घर पर हमला करे। उस पर कब्जा करे। आपके परिवार को मार डाले और आपकी पत्नी-बेटी के साथ बच्चे पैदा करे फिर बाहर एक बड़ा गुलाब का बगीचा बनाए। जी ने आपको लूटा और सैकड़ों साल बाद आपके पोते कहे कि क्योंकि मिस्टर जी यहां रहते थे, उन्होंने आप से और परिवार से प्यार किया। बहुत खूब। क्या तर्क है। मुझे कांग्रेस में बचे अंतिम बुद्धिजीवी से थोड़ी और समझदारी की उम्मीद थी।’

शशि थरूर ने क्या लिखा था

दरअसल शशि थरूर ने एक मीम शेयर किया था जिसमें दो मुगल शासक आपस में बात करते हुए कह रहे हैं कि आपको बता है इतिहास की किताबों से मुगलों का चैप्टर हटा दिया गया है। इस पर दूसरा शासक कहता है कि हो सकता है हमारा पेनकार्ड आधार से लिंक ना हो।

शशि थरूर के ट्वीट पर साक्षी सिंह नाम की महिला प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘शशि आपको यह समझने की जरूरत है कि ये मुगल आक्रमणकारी भारतीय नहीं थे। इसलिए मुगल आक्रमणकारियों को भारत में नहीं पढ़ा जाएगा लेकिन अगर कोई उदारवादी मुगल आक्रमणकारियों के बारे में पढ़ना चाहता है तो वह शांतिपूर्ण देश पाकिस्तान का वीजा ले सकता है।’

कांग्रेस नेता ने मुगलों को बताया भारतीय

जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा था कि ‘आप बिलकुल गलत हैं। बाबर के बाद हर मुगल राजा एक भारतीय पत्नी से पैदा हुआ। वह किसी और मातृभूमि के बारे में नहीं जानते थे। वह यहां रहते थे और प्यार करते थे। वह यहां मरे और यहीं दफनाए गए। उन्होंने अपने संसाधनों को यहीं खर्च किया और अपनी विरासत हम भारतीयों के लिए छोड़ गए। निश्चित रूप से मैं उनमें से किसी को भी पाकिस्तान को नहीं सौंपूंगा।’