मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म से दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। कम बजट में बनी उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म निर्माता-निर्देशक अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह किसी फिल्म पर तो कभी किसी स्टार और फिल्मकार पर टिप्पणी करते नजर आते हैं।
निर्देशक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार निर्देशक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के एक बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। शरद पवार ने कहा कि था कि देश में अहम योगदान देने के बावजूद अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है। उनके इसी बयान को विवेक अग्निहोत्री ने शर्मनाक बताया।
विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार के बयान पर जताई नाराजगी
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं जब मुंबई आया था, तो शरद पवार जी यहां के राजा थे। हर राजा की तरह उनकी पार्टी भी यहां टैक्स वसूलती थी। बॉलीवुड के बहुत सारे कलाकारों ने खुशी-खुशी इस टैक्स में अपना योगदान दिया। और बदले में बॉलीवुड के इन कलाकारों को अपनी खुद की हुकूमत कायम करने की छूट मिली। मैं हमेशा यही सोचकर हैरान होता था कि आखिर ये कौन लोग थे। लेकिन शरद पवार के इस बयान के बाद अब मेरे सारे शक दूर हो गए।’
इसी के साथ फिल्ममेकर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि’ हाहाहा, शर्मनाक, शर्मनाक, शर्मनाक। भगवान उन्हें जन्नत दे क्योंकि उन्होंने इस जीवनकाल में ही अपने जहन्नुम के साल पूरे कर लिए हैं।’
शरद पवार ने क्या कहा था
दरअसल शनिवार को एनसीपी चीफ शरद पवार नागपुर में विदर्भ मुस्लिम बौद्धिक मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कला जगत पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय ने दिया है और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बॉलीवुड को टॉप पर ले जाने में भी मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा योगदान है। मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।’