बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अब तक करीब 90 फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें शानदार अदाकारी के लिए 14 फिल्मफेयर समेत कई अवार्ड मिले हैं। शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है।
एक्टर एक आउटसाइड थे इसके बावजूद उन्होंने स्ट्रगल किया और आज वह बॉलीवुड के बादशाह हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा उनकी करोड़ों में नेटवर्थ है। शाहरुख खान कमाई के मामले में आज भले ही हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को भी टक्कर देते हैं। आज हम आपको आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक किंग खान की नेटवर्थ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो अकूत संपत्ति के मालिक हैं और पिछले एक दशक में उनकी नेट वर्थ में करीब 300 फीसदी से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया है। वो बिजनेस, फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। नेटवर्थ के मामले में वो सलमान खान और आमिर खान से भी आगे हैं।
शाहरुख खान एजुकेशन
एक्टर किंग खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। जन्म के बाद शुरुआत में पांच साल तक वे अपने नाना-नानी के पास मैंगलोर में रहे और उसके बाद दिल्ली में अपने माता पिता के पास वापस आ गए। उनकी शुरुआती शिक्षा राजधानी सेंट कोलंबा स्कूल से हुई, तो 1988 में शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से एकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया।
किंग खान नेटवर्थ
वहीं किंग खान की नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ (Shah Rukh Khan Networth) लगभग 760 मिलियन डॉलर है। जो कि भारतीय करेंसी रुपये में देखें तो करीब 6,324 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है। कथित तौर पर शाहरुख खान एक फिल्म करने के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. हालांकि, कई फिल्में उन्होंने ऐसी भी की हैं, जिनके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली। उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। बिजनेस, फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से उनकी मोटी कमाई होती है। ब्रैंड एंडोर्समेंट, फिल्म और बिजनेस से एक्टर हर दिन 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं।
मुंबई में 200 करोड़ का घर, दुबई में भी प्रॉपर्टी
शाहरुख खान के पास कई महंगी प्रॉपर्टी हैं. उनके पास मुंबई में स्थित आलीशान हवेली मन्नत है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा शाहरुख के पास लंदन में एक विला और दुबई के पाम जुमेराह पर एक लग्जरी विला है।