सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर से अपने काम के जरिए बता दिया है कि वह ‘किंग खान’ हैं। मुश्किल की घड़ी यानी कोरोना के वक्त में शाहरुख खान ने कोरोना पेशेंट्स की एक बार फिर से काफी बड़ी मदद की है। इसको लेकर दिल्ली हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने भी सुपरस्टार शाहरुख खान का धन्यवाद किया है। शाहरुख खान की इस मदद से कोरोना से लड़ने में दिल्ली को काफी मदद हुई है।

दरअसल, शाहरुख खान ने दिल्ली को 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए हैं। इसको लेकर सत्येंद्र जैन ने शाहरुख खान को स्पेशल थैंक्स कहते हुए पोस्ट किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में सत्येंद्र जैन कहते हैं- ‘शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन हम आपका दिल से धन्यवाद करते हैं। आपने सही समय पर 500 Remdesivir injections डोनेट किए हैं। यह एक बहुत बड़ी मदद है इस बुरे समय में। इसकी हमें सख्त जरूरत थी। हमारी मदद के लिए शुक्रिया।’

शाहरुख खान के इस काम और सत्येंद्र जैन के इस पोस्ट के बाद लोगों के ढेर सारे रिएक्शन सामने आने लगे। वहीं मीर फाउंडेशन ने भी सत्येंद्र जैन के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा-‘ आपकी सराहना के लिए धन्यवाद। लोगों की मदद की वजह से ये संभव हो पाया है।’ एक यूजर ने लिखा- ओह एसआरके थैंक्यू, आप सच में दिलवाले हैं और दिल्ली वाले हैं। एक बोला- दिल्ली का लौंडा दिल्ली की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। शाहरुख के एक फैन ने कहा- आई लव यू शाहरुख एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। तो कोई बोला- आपकी इसी अदा पर तो हम मरते हैं शाहरुख, आप नेकदिल इंसान हैं। शुक्रिया मदद के लिए।

बता दें, इससे पहले भी शाहरुख खान ने कोरोनाकाल में लोगों की मदद की है। शाहरुख ने पहले 25 हजार पीपीई किट भी डोनेट की थीं। तब महाराष्ट्र सरकार ने भी शाहरुख को धन्यवाद कहा था।