बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान खान की फिल्म ‘जवान’ का लोगों को बस्ब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बाकी है। जवान के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस जवान को खूब प्रमोट कर रहे हैं, साथ ही थिएटर भी बुक कर रहे हैं। ‘जवान’ के क्रेज का अंदाजा उसकी एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है।

शनिवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन एडवांस बुकिंग ने तहलका मचा दिया था। पहले ही दिन फिल्म ने 305 हजार टिकटों की बिक्री के साथ 10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पार कर लिया था। वहीं दूसरे और तीसरे दिन दिन तो एडवांस बुकिंग की कमाई करोड़ों में पहुंच गई है। इस बीच जवान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा सामने आ गया है। जिससे जानने के बाद आप भी हैरान हो सकते हैं। जवान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग

इन तीनों की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर – 1,12,299, आईनॉक्स – 75,661 और सिनेपोलिस – 43,577 में एडवांस बुकिंग हुई है। इन तीनों चैनों पर ‘जवान’ पर ओपनिंग डे के लिए लगभग 2,28,538 टिकट बुक हो चुके हैं।

वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रविवार रात तक 2डी हिंदी वर्जन के लिए लगभग 5 लाख 29 हजार से ज्यादा टिकट और हिंदी आईमैक्स के लिए 11 हजार से ज्यादा टिकट बेचे हैं। इसके बाद तमिल के लिए 19 हजार टिकट और तेलुगु वर्जन के लिए 16 हजार टिकट बिक गए हैं। बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दिल्ली एनसीआर – 39,535 में हुई है। इसके बाद मुंबई में 39,600, बेंगलुरु – 39,325, हैदराबाद – 58,898 और कोलकाता – 40,035 में एडवांस बुकिंग हुई है।

पहले दिन कितनी कमाई करेगी जवान

बात अगर शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित जवान की ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे के लगभग 70 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। रविवार रात तक ‘जवान’ की 5.77 लाख से अध‍िक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ‘जवान’ ने तीन दिनों में एडवांस बुकिंग से 16.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जवान की रिलीज में अभी गुरूवार तक का वक्त है। खास बात यह है कि दिल्ली में 8-11 सितंबर को G20 की बैठक के कारण कई दफ्तरों में छुट्टी की भी घोषणा की गई है। ऐसे में दिल्ली में फिल्म को इस छुट्टी का तगड़ा फायदा मिल सकता है। ओपनिंग डे को लेकर दावा किया जा रहा है कि जवान देश में कम से कम 80 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन कर सकती है। जबकि इसका वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन पहले दिन 125 करोड़ को पार कर सकता है।