नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में पहले दिन सितारों का जमावड़ा लगा था। इस दिन रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, करण जौहर, करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला।

बी-टाउन के सेलेब्स एक से बढ़कर एक धमाकेदार लुक में नजर आए। वहीं इस इवेंट में कई हॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की। इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। इसी बीच शाहरुख खान के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें किंग खान स्टेज पर डांस करते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

इस इवेंट में शाहरुख खान एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ का फेमस हुक स्टेप करते नजर आए। इसके अलावा एक्टर अपनी फिल्म झूमे जो पठान पर भी डांस करते नजर आए। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्टर केआरके ने शाहरुख खान पर तंज कसा है।

केआरके ने कसा शाहरुख खान पर तंज

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सफलता का कोई रीप्लेसमेंट नहीं है। शाहरुख खान ने 60 साल की उम्र में 25 साल के लड़के की तरह उछल कूद किया है। हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है क्योंकि पठान ब्लॉकबस्टर है। फिल्म फ्लॉप हो जाति तो सब बुरा भला कहते हैं।’

इसके अलावा केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘अब मैं इस बात से सहमत हूं कि शाहरुख खान सभी बड़े स्टार्स में आखिरी हैं। क्योंकि बाकी सभी बड़े सितारों के पास काम करने के लिए अधिकतम 5 साल हैं। और युवा लड़कों को वह स्टारडम कभी नहीं मिलेगा क्योंकि उनकी सोच सीमित है। कोई भी युवा लड़का कुछ भी अलग करने के लिए तैयार नहीं है जैसे शाहरुख ने ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘डीडीएलजे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ की थी।’

शाहरुख का वर्कफ्रंट

बता दें कि 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने रेकॉर्ड तोड़ कमाई की है। शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं। हाल ही में जवान फिल्म के कुछ सीन भी लीक हो गए थे। इस दौरान शाहरुख का अलग रूप देखने को मिला था।