scorecardresearch

Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

तीसरे दिन अजय देवगन की भोला और नानी की दसारा की फिल्मों ने अच्छी कमाई की है।

Bholaa Ajay Devgn | Tabu
भोला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (image: social media)

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ‘भोला’ (Bholaa) की ओपनिंग डे पर 10-10.25 करोड़ की कमाई हुई थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई औसत हुई है।

वहीं दूसरी तरफ भोला के साथ साउथ सुपरस्टार नानी और कीर्ति सुरेश स्टारर दसरा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। दोनों फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। अजय देवगन की भोला ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 18.60 करोड़ की कमाई की थी और दसारा ने 32.95 करोड़ की. वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि शनिवार होने की वजह से दोनों ही फिल्मों की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है।

‘भोला’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन, तबू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव और आमिर खान स्टारर फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने केवल 7.40 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म ने केवल 18.60 करोड़ का कलेक्शन किया।

वहीं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला। तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 12.10 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म के तीन दिन की कमाई 30.70 करोड़ रुपए हो गई है।

‘दसारा’ का कलेक्शन

वहीं साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म दसारा के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 23.2 करोड़ की कमाई की थी। लांकि दूसरे दिन ये आंकड़ा लुढ़क कर 9.75 करोड़ पर आ गया था। वहीं तीसरे दिन नानी की फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट में तीसरे दिन की अनुमानित कमाई 13 करोड़ बताई जा रही है। बता दें, नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दसारा बहुत दिनों से चर्चा में थी। वहीं यह पहली बार है कि नानी ने एक अखिल भारतीय फिल्म में एक्टिंग की है। इस फिल्म में नानी  और कीर्ति सुरेश के अलावा धीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी और साई कुमार भी हैं, जिनकी एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 13:37 IST
अपडेट