भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पार्टी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई दिग्गज कलाकारों का भी मेला लगा।
फिल्मी जगत के कई सितारों ने इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर इस इवेंट में चार-चांद लगा दिए। लेकिन पार्टी में अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
श्लोका की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। हालांकि, अभी अंबानी परिवार की तरफ से अधिकारिक घोषणा करना बाकी है। मगर एनएमएसीसी के दूसरे दिन श्लोका अंबानी की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
दूसरी बार मां बनने वाली हैं श्लोका मेहता
गौरतलब है जहां एक तरफ मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बेटी ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। अब एक बार फिर अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका माता-पिता बनने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर इवेंट में श्लोका मेहता ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करके अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर मुहर लगा दी है। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिय पर वायरल हो रही हैं। शनिवार के इवेंट में श्लोका टू पीस में पहुंची थी।
श्लोका की फोटोज आई सामने
जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने एंब्रोइडरी वर्क वाला ग्रे रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हेड पीस पहना हुआ था। इसके साथ डायमंड ज्वैलरी भी उनके लुक को दूसरों से काफी अलग बना रही थी। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी ने श्लोका मेहता की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रेडियंट और खूबसूरत। जल्द मां बनने वाली…बेहद प्यारी श्लोका मेहता।’
बता दें कि अकाश और श्लाका मेहता की शादी साल 2019 में हुई थी। 10 दिसंबर 2020 को श्लोका और आकाश पहली बार माता-पिता बने थे। जिसका नाम पृथ्वी है। पृथ्वी अभी दो साल के हैं।