सुपरस्टार शाहरुख खान का बॉलीवुड सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। उन्होंने बॉम्बे आने के बाद काफी मुश्किलों का सामना किया और फिर छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। मुंबई की सबसे मशहूर संपत्तियों में से एक को पाने का सपना देखने से लेकर इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे बनने तक, शाहरुख ने बहुत लंबा सफर तय किया है।

यहां तक कि टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने में भी किंग खान को काफी पापड़ बेलने पड़े थे और फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले उन्हें ब्रेक देने वाली हेमा मालिनी थीं। चलिए आपको बताते हैं कि जब अभिनेत्री ने पहली बार किंग खान को देखा, तो उनका रिएक्शन कैसा था। हाल ही में प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने एक इंटरव्यू में इसे जुड़ा बहुत ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: ‘गौरी नहीं चाहतीं कि मैं लड़कियों को गले लगाऊं’, पत्नी के कारण फिल्में नहीं करना चाहते थे शाहरुख खान, फिर यूं बदला इरादा

जब विवेक वासवानी संग रह रहे थे शाहरुख

बता दें कि हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए साइन किया था। वहीं, विवेक ने रेडियो नशा से बात करते हुए उस समय को याद किया जब एक्टर उनके साथ रह रहे थे और अपना पहला ब्रेक पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान विवेक को हेमा मालिनी का अचानक एक कॉल आया और यह कहना सही होगा कि न तो शाहरुख और न ही विवेक इस बात के लिए तैयार थे कि वह क्या कहने वाली थीं।

विवेक ने कहा, “वह वो दिन था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं इस इंडस्ट्री में हूं। हेमा मालिनी ने मेरे घर फोन किया और मेरे पिताजी ने फोन उठाया। अभिनेत्री ने अपना परिचय दिया और पूछा कि क्या विवेक वासवानी वहां हैं। इसके बाद मेरे पिता ने पूछा कि कौन हेमा मालिनी, तो एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया कि हेमा मालिनी, सुपरस्टार। फिर पिताजी मेरे पास आए और मुझे जगाया। उन्होंने मुझे कॉलर से पकड़कर उठाया और कहा कि हेमा मालिनी फोन पर हैं।”

शाहरुख को देख हेमा मालिनी ने ऐसे किया रिएक्ट

विवेक ने आगे बताया कि हेमा मालिनी ने शाहरुख के बारे में पूछा और वह एक प्रोजेक्ट के बारे में उनसे बात करना चाहती थीं। विवेक ने बताया, “अभिनेत्री ने कहा कि वह लड़का शाहरुख खान, क्या अभी भी तुम्हारे घर पर सो रहा है। मैंने कहा हां और उन्होंने मुझे उसे जगाने के लिए कहा। फिर मैंने शाहरुख को कॉलर से पकड़ा और वह जाकर उनसे बात करने लगा। एक्ट्रेस ने उनसे शाम को 5 बजे घर आने के लिए कहा और फोन रख दिया।”

प्रोड्यूसर ने आगे बताया कि वह और किंग खान अभिनेत्री के घर गए और उस समय दोनों बहुत नर्वस थे। विवेक ने कहा, “हम दोनों उनके घर गए और हमारे सामने कोई अखबार पढ़ रहा था। हमने उन्हें पहचाना नहीं, लेकिन जब उन्होंने अखबार नीचे रखा, तो हमें एहसास हुआ कि वह धर्मेंद्र थे। फिर हेमा जी आईं और शाहरुख से कहा कि लेकिन तुम तो बहुत बदसूरत हो।

फिर मैंने उनसे पूछा कि आप उसे क्यों लेना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि आमिर खान और सलमान खान ने मना कर दिया है। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि राकेश रोशन और रमेश सिप्पी ने उन्हें (शाहरुख) साइन कर लिया है और यह झूठ था, क्योंकि जब मुझे लोगों को करियर देना होता है, तो मैं राजा की तरह झूठ बोल सकता हूं।”

1992 में रिलीज हुई थी फिल्म

विवेक ने आखिर में बताया, “एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तुम्हें 50 हजार रुपये दूंगी और मैं हेमा मालिनी हूं, इसलिए कोई सवाल नहीं।” मतलब, उनके पास पहले से ही जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया और कबीर बेदी थे। हालांकि, ‘दीवाना’ हमेशा शाहरुख की लॉन्च फिल्म मानी जाती है, लेकिन पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ थी। यह मूवी साल 1992 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ओटीटी पर भी करते हैं राज, एक्टर की इन प्यारी फिल्मों को गलती से भी ना करें मिस