बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह एक्स हैंडल पर आए दिन अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा सुपरस्टार अक्सर अपने फैंस से बात करने के लिए वहां AskSRK सेशन भी रखते हैं। इस सेशन में फैंस जो भी सवाल करते हैं, किंग खान उसका बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। आज 16 अगस्त को उन्होंने AskSRK सेशन रखा, जिसमें एक शख्स ने उन्हें रिटायरमेंट लेने को कहा। इस पर ‘बादशाह’ ने जो जवाब दिया, वह काफी मजेदार है।
क्या बोले शाहरुख खान?
दरअसल, AskSRK सेशन के दौरान एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई अब उम्र हो गई रिटायरमेंट ले लो दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो। इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, “भाई तेरे सवालों का बचपना जब चला जाए, फिर कुछ अच्छा सा पूछना। तब तक टेम्पररी रिटायरमेंट में रह प्लीज।”
‘अगर आपके पास…’, पीरियड्स में मंदिर जाने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई ऑप्शन नहीं…
‘किंग’ को लेकर भी दिया अपडेट
सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी अपडेट दिया। दरअसल, एक फैन ने सवाल किया कि आपकी अगली फिल्म कब आ रही है। इसके जवाब में ‘पठान’ एक्टर ने लिखा, “अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स फिर ऊपर की बॉडी के… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा। सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं, इसे खत्म करने में।”
फिर एक शख्स ने लिखा कि आपकी अगली फिल्म कब रिलीज हो रही है? वो ‘किंग’ ही है या कोई और? इसके जवाब में शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “बस किंग, नाम तो सुना ही होगा।” AskSRK सेशन में किंग खान ने यह भी जानकारी दी कि उनके बेटे आर्यन खान की डायरेक्ट की हुई सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीजर भी कल यानी रविवार को आने वाला है। इस सीरीज के साथ आर्यन निर्देशन में अपना कदम रख रहे हैं। इसकी पहली झलक 17 अगस्त को सुबह 11 बजे देखने को मिलेगी।
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हुआ जमकर बवाल; अग्निहोत्री बोले- तानाशाही नहीं चलेगी