Shah Rukh Khan On Pathaan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ जैसे ही रिलीज हुआ गाने पर खूब विवाद हुआ। गाने में दीपिका ने ऑरेंज बिकिनी पहनी है, जिसे लोगों ने भगवा का अपमान बताया है। गाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई मगर फिल्म से जुड़े किसी स्टार ने इस विवाद पर कुछ नहीं कहा। अब शाहरुख खान ने पहली बार ‘बेशर्म रंग’ गाने का जिक्र किया है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान का इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें वो कई सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं।
बेशर्म रंग की शूटिंग पर बोले शाहरुख खान
शाहरुख खान से पूछा गया कि ‘बेशर्म रंग’ गाने की स्पेन में शूटिंग का एक्सपीरियंस कैसा रहा तो एक्टर ने कहा- सिद्धार्थ और टीम ने बहुत अच्छी लोकेशन चुनी थी। मैं स्पेन पहले भी गया हूं लेकिन वो लोकेशन मेरे लिए भी नई थी और बहुत खूबसूरत थी। सभी लोकेशन अनटच्ड थीं, ताजी हवा थी। मैं अपने बच्चों को लेकर गया था वो एक फैमिली हॉलिडे बन गया था।
शाहरुख खान ने की दीपिका की तारीफ
शाहरुख खान से जब पठान में दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा- दीपिका पादुकोण बहुत टैलेंटेड है और वो किरदार सिर्फ वही कर सकती थीं, क्योंकि एक तरफ वो बेशर्म रंग करती हैं दूसरी तरफ वो एक्शन सीक्वेंस करती हैं। एक्शन सीन में वो मुझसे भी टफ लग रही थीं। वो बैलेंसिंग एक्ट्रेस हैं।
जॉन अब्राहम के बारे में क्या बोले शाहरुख
वहीं एक्टर से जब जॉन अब्राहम के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने कहा कि मैं उसे बहुत पहले से जानता हूं और पठान में जो रोल उन्होंने किया है उसके लिए बहुत गट्स चाहिए, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और जॉन के दिल में बहुत इज्जत है मेरे लिए। जब पठान आएगी तो देखिएगा वो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार होगा। मैं तो ऐसी ही उम्मीद करता हूं।
एक्शन अवतार में दिखेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने कहा कि वो 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो बनने के लिए आए थे लेकिन वो रोमांटिक हीरो बन गए। शाहरुख ने कहा कि उन्हें डीडीएलजे पसंद है, राज़ और राहुल स्वीट लड़के हैं लेकिन एक्शन हीरो बनना सपने जैसा था। शाहरुख खान ने कहा कि पठान में उन्हें एक्शन हीरो बनने का मौका मिला और ये किसी सपने के सच होने जैसा है।
यहां देखिए शाहरुख खान का इंटरव्यू
शाहरुख खान पठान में फुल एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने अपनी बॉडी पर भी खूब मेहनत की है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान के एक्शन सीक्वेंस और डायलॉग की खूब तारीफ हो रही है। किंग खान के फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और 25 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में पठान का ट्रेलर दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया। इस दौरान शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे।
हाल ही में पठान फिल्म की स्क्रीनिंग हुई और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बेटा आर्यन खान और पत्नी गौरी खान इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।
वहीं बेशर्म रंग पर हुए विवाद के बाद मेकर्स कोई विवाद नहीं चाहते हैं तभी उन्होंने फिल्म के ट्रेलर में कहीं भी भगवा बिकिनी नहीं दिखाई है।