Rakhi Sawant News: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत सुर्खियों में रहने की कोई न कोई वजह ढूंढ ही लेती हैं। बीते कुछ दिनों से राखी की मां कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह का खुलासा भी किया। अब राखी हाल ही में हिजाब पहनकर अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में राखी और आदिल अस्पताल में एंट्री कर रहे हैं, इस बीच राखी काफी उदास नजर आ रही हैं। वह अपनी मां से मिलती हैं और उन्हें कहती हैं कि आदिल आपसे मिलने आए हैं। इसके बाद वापस जाते वक्त वह बिना मीडिया से बात करते हुए कार में बैठ जाती हैं। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी कार से उतरकर अस्पताल की तरफ जाती हैं और मीडिया उन्हें घेर लेती है। इसके बाद वह पीछे मुड़कर आदिल का इंतजार करती हैं। इस वीडियो में भी वह बिना बात किए आगे बढ़ जाती हैं।
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया है तो कई राखी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”क्या से क्या हो गया, आदिल के प्यार में।” एक ने लिखा,”सस्ती पब्लिसिटी के लिए कर रही है ये सब।”
मिसकैरेज की खबर निकली झूठी
बता दें कि वीरल भयानी ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर दावा किया था कि राखी का मिसकैरेज हुआ था और उन्होंने खुद ये बात कॉल पर बताई। हालांकि कुछ समय बाद आदिल ने सोशल मीडिया पर इसे फेक न्यूज बताया और लोगों से इस तरह की झूठी खबरें न फैलाने की अपील की।
गौरतलब है कि राखी सावंत ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने सात महीने पहले आदिल दुर्रानी के साथ निकाह और कोर्ट मैरिज की थी। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल की। 3-4 दिनों तक चुप रहने के बाद आदिल ने भी राखी संग अपनी शादी का ऐलान किया। अब राखी का कहना है कि कुछ लोग उन्हें और आदिल को अलग करना चाहते हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।